27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : रेडक्रॉस की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी एवं जन कल्याणकारी बनायें : राज्यपाल

राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की स्टेट मैनेजिंग कमेटी की बैठक.

रांची.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि यदि किसी की मृत्यु केवल समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण होती है, तो यह न केवल संबंधित अस्पताल प्रबंधन, बल्कि रेडक्रॉस से जुड़े सभी व्यक्तियों की भी असफलता व निष्क्रियता मानी जायेगी. राज्यपाल बुधवार को राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की स्टेट मैनेजिंग कमेटी की बैठक में बोल रहे थे. राज्यपाल ने रेडक्रॉस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी तथा जन कल्याणकारी बनाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान को एक सामाजिक जनांदोलन का रूप देने के लिए रक्तदान शिविरों का नियमित आयोजन करने का निर्देश दिया. इस शिविर में विवि, महाविद्यालय, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड जैसी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा.

रक्तदान पुनीत कार्य है, इसके लिए लोगों को प्रेरित करें

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर रक्त की बिक्री की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है. रेडक्रॉस सुनिश्चित करे कि कोई भी मरीज या परिजन विवश होकर रक्त न खरीदे. संस्था को एक समर्पित और भरोसेमंद रक्तदाता मंच के रूप में समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है. इसके लिए लोगों को प्रेरित करें. वे स्वयं अब तक 15-20 बार रक्तदान कर चुके हैं. रक्त की बर्बादी नहीं होनी चाहिए. यदि रक्त अधिक मात्रा में एकत्रित हो जाये, तो उसे समीपवर्ती जिलों में भेजा जाये. रक्तदान से जुड़ीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलायें तथा ऐसे रक्तदाताओं को सम्मानित करें, जिन्होंने 50 बार या उससे अधिक रक्तदान किया है.

सदस्यता अभियान चलायें

राज्यपाल ने सोसाइटी को सक्रियता और समर्पण के साथ सेवा कार्य करने के लिए कहा. साथ ही सदस्यता अभियान चलाने तथा रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाइयों को संवेदनशील सामाजिक दायित्व के तहत लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी करने की बात कही. बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सह सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ नितिन कुलकर्णी, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, निदेशक (खेल) शेखर जमुआर, सोसाइटी की झारखंड राज्य शाखा से जुड़े पदाधिकारी, जिला इकाइयों के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel