प्रतिनिधि, अनगड़ा.
करंट से घायल व्यक्ति की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घंटों गोंदलीपोखर स्थित सीएचसी के समक्ष हंगामा किया. थाना क्षेत्र के बेड़वारी में शनिवार की दोपहर करंट के झटके से दीपक शर्मा (43) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. मृतक की पत्नी कुमारी स्वीटी व ग्रामीणों का आरोप है कि सीएचसी में उनका इलाज नहीं किया गया. बाहर से ही रिम्स रेफर कर दिया गया. जिससे दीपक की मौत हो गयी. बताया गया कि गोंदलीपोखर में स्थित एक गिफ्ट स्टोर के संचालक दीपक शर्मा बेड़वारी स्थित अपने घर में इन्वर्टर ठीक कर रहा था. इसी दौरान उन्हें करंट लगा. करंट से दीपक दूसरी ओर दीवार से टकरा गये, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी. ग्रामीणों का आरोप है कि सीएचसी में घायल का प्राथमिक इलाज भी नहीं किया गया और रिम्स रेफर कर दिया गया.ग्रामीणों ने सीएचसी को घेरा :
ग्रामीणों के द्वारा सीएचसी का घेराव करने की सूचना पर बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, थाना प्रभारी हीरालाल साह, चिकित्सा प्रभारी डॉ शशिप्रभा पहुंचे. ग्रामीण इलाज में लापरवाही बरतनेवाली डॉ स्वाति कुमार व डॉ शालेन मिंज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को नियम सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम करीब सात बजे ग्रामीण शांत हुए. मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के सुरेंद्र महतो, रामपोदो महतो, जेएलकेएम के जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल, कांग्रेस के विश्राम महतो, आजसू के जगन्नाथ महतो, ज्योतिष महतो, शिवशंकर केसरी आदि मौजूद थे.क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी :
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा ने बताया कि उन्होंने संबंधित चिकित्सक से बात की. उन्होंने कहा कि घायल की स्थिति काफी गंभीर थी. दीपक का इलाज सीएचसी में संभव नहीं था, इसलिए उन्हें तुरंत रेफर किया गया.सीएचसी में चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोपB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है