रांची. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से रैली निकालते हुए मुख्यालय के गेट के समक्ष पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए रांची की पूर्व जिला परिषद सदस्य सुंदरी तिर्की ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को ठगने का प्रयास न करे, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले करना चाहता है और उनकी सुविधाओं को काटना चाहता है, जिसे कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. जल्द ही श्रम मंत्री से मिलकर सप्लाई कर्मियों की समस्या का हल निकालेंगे.
निदेशक घबरा कर समिति से बात नहीं कर रहे हैं : मनोज पाठक
इस मौके पर एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि निदेशक घबरा कर समिति से बात नहीं कर रहे हैं. अगर उनकी मनसा सही रहती, तो वो जरूर बात करते. जब तक हम सुविधाओं को वापस नहीं लेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि हमलोग कानूनी सलाह भी ले रहे हैं. सभा को दिलीप सिंह, रंथू लोहरा, नईम अंसारी, वाई त्रिपाठी, शारदा देवी, एनएसयूआई के रोहित पांडेय, प्रमोद कुमार, उवैस आजाद आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है