27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rath Yatra 2025: रथ मेला में पारंपरिक सामानों से सजा बाजार, बारिश के बावजूद उमड़ रही भीड़

Rath Yatra 2025: रांची में नौ दिवसीय रथ मेला चल रहा है, जिसका आनंद लेने दूर-दूर से लोग जगन्नाथपुर पहुंच रहे हैं. मेला में हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जगन्नाथ रथ मेला में पारंपरिक सामानों से बाजार सजा पड़ा है. लोग घर के सजावट के सामान से लेकर भाला, बरछी, तलवार और तीर-धनुष की खूब खरीदारी कर रहे हैं.

Rath Yatra 2025: रांची के ऐतिहासिक नौ दिवसीय रथ मेले में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दूर-दूर के इलाकों से लोग अपने परिवार के साथ रथ मेले का आनंद लेने पहुंचे. सुबह से ही मौसीबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर का पट सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से रात 8:30 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहा. बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.

बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह

Rathmelas Excitement Is Visible Even In The Rain
बारिश में भी नहीं थमा उत्साह

बता दें कि बारिश के बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. शाम को भी मेले में लोगों की भीड़ बनी रही. लोगों ने झूला झूलने, पारंपरिक व्यंजन चखने और खरीदारी में जमकर हिस्सा लिया. बच्चों के बीच माचिस वाली बंदूक, रंग-बिरंगे चश्मे, लाइट वाले खिलौने और बांसुरी खास आकर्षण का केंद्र रहे. आज रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से और अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पारंपरिक सामानों से सजा बाजार

Different Stalls In Jagannathpur Mela
पारंपरिक सामानों से सजा बाजार

मेले की खासियत यहां पारंपरिक सामान मिलना भी है, जिस कारण दूरदराज से लोग मेले में आते हैं. मेले में रोजमर्रा में उपयोग होने वाले पारंपरिक सामान आसानी से मिल जाते हैं. रांची समेत दूरदराज के दुकानदारों ने मेले में दुकानें लगायी हैं. इनमें चौकी, बेलन, बर्तन, कृषि में प्रयोग होने वाले सामान-कुदाल, बेलचा, सब्बल आदि मिल रहे हैं.

मनोरंजन के सामान की खूब बिक्री

इसके साथ ही मेले में मनोरंजन के सामान मांदर, ढोलकी, नगाड़े, बांसुरी आदि. लोहे के सामान, हसुवा, चपड़, चाकू आदि. मसाला पीसने के लिए शील पत्थर, बांस के सामान सूप, डलिया, टोकरी, कुमनी, मोढ़ा आदि. मछली बझाने के लिए बंसी व जाल, पूजन सामग्री, कांसा, पीतल व अल्युमीनियम के बर्तन, पारंपरिक हथियार फारसा, कटारी, भुजाली, भाला, बरछी, तलवार और तीर-धनुष की भी खूब बिक्री हो रही है.

इसे भी पढ़ें Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा

वहीं, रथ मेला में हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को भी बढ़ावा मिल रहा है. मांडर से आयी पुनी देवी ने बताया कि पारंपरिक पइला की आज भी मांग है. लोग इसे शुभ मानकर खरीदते हैं. झालदा के सनातन कुंभकार लकड़ी के चकला-बेलन लेकर पहुंचे थे, जो सभी आकारों में उपलब्ध है.

छोटे दुकानदारों को होती है परेशानी

इधर, घाटशिला से आये सौरव सुतार पत्थर के बर्तन, शिवलिंग और दीपक लेकर पहुंचे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बासुकीनाथ से आये बिट्टू शर्मा ने बताया कि मेला में दुकान लगाने का किराया अधिक है, जिससे छोटे दुकानदारों को परेशानी होती है. वहीं, बंगाल से आये उज्ज्वल मंडल शंख व शंखा-पोला की बिक्री कर रहे हैं, जो विशेषकर महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचीं मुख्य सचिव अलका तिवारी, राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel