24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परेशानी का सबब बना मैकलुस्कीगंज-पतरातू सड़क का अधूरा निर्माण

खलारी चुरी होयर व बचरा के निकट मैकलुस्कीगंज-पतरातू सड़क के बीच अधूरा भाग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

फोटो:-15 खलारी 01:-चुरी होयर के निकट गड्डों में तब्दील मैकलुस्कीगंज-पतरातू सड़क . खलारी. खलारी चुरी होयर व बचरा के निकट मैकलुस्कीगंज-पतरातू सड़क के बीच अधूरा भाग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड के द्वारा 46 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कराया गया है. इसके निर्माण करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस सड़क का महत्व ज्यादा इसलिए भी है कि एक ओर यह सड़क जहां कोयला उद्योग क्षेत्र को जोड़ता है, वहीं पूर्व-मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन अंतर्गत बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के समानांतर है. परंतु इस सड़क में खलारी चुरी होयर तथा बचरा के निकट दो जगहों पर भूमि विवाद को लेकर कुछ भाग अधूरा छोड़ दिया गया. इस सड़क पर हल्के से लेकर भारी वाहनों का लगातार परिचालन हो रहा है. एक अच्छी कनेक्टीविटी होने के कारण इस सड़क पर हैवी ट्रैफिक है. ऐसे में सड़क का अधूरा भाग कच्चा होने के कारण बड़े बड़े गड्ढों से पट गया है. लगातार हो रही बरसात के कारण सड़क के इस भाग की स्थिति और भी खराब हो गयी है. दर्जनों गड्ढे बन गये हैं, जहां जलजमाव से छोटे-छोटे तालाब बन गये हैं. खलारी अंचल अंतर्गत चूरी दक्षिणी पंचायत के चूरी में सड़क निर्माण की जगह पर एक स्थानीय रैयत का दावा है. सड़क निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए, परंतु विभाग ने रैयत की जमीन का मुआवजा नहीं दिया. सरकार के जिम्मेवार लोगों को रैयत के दावे की जांच करनी चाहिए, ताकि यदि उसका दावा सही है, तो उसे उचित मुआवजा मिल सके और यदि दावा गलत है तो अवरोध समाप्त कर सड़क निर्माण पूरा कराना चाहिए. ऐसी ही स्थिति टंडवा अंचल (चतरा) के बचरा बस्ती के निकट है. यहां सड़क के गड्ढे में अक्सर भारी वाहन फंसते रहते हैं. अभी हाल ही में खलारी की जनता स्थानीय विधायक सुरेश बैठा से इस समस्या से अबगत कराया परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel