24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को मिले 126 नए मेडिकल अफसर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया क्या है उनका सपना?

Medical Officers Appointment Letter: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को 126 मेडिकल अफसरों (चिकित्सा पदाधिकारियों) को नियुक्ति पत्र सौंपा. नामकुम के IPH सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका सपना झारखंड को मेडिको सिटी बनाने का है. इस दिशा में वे आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ करते हुए 9 जिलों के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखायी.

Medical Officers Appointment Letter: रांची-झारखंड को आज 126 नए मेडिकल अफसर मिले. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 126 मेडिकल अफसरों (चिकित्सा पदाधिकारियों) को नामकुम के IPH सभागार में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपा. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति है. उनका सपना है कि झारखंड को मेडिको सिटी बनाएं. हर व्यक्ति को उसके जिले में बेहतर इलाज मिले, उसी सोच के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं. नवनियुक्त डॉक्टरों को न केवल सम्मान बल्कि जिम्मेदारी भी दी जा रही है.

डॉक्टरों का बढ़ेगा मनोबल-डॉ इरफान अंसारी


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार पहली बार विशेषज्ञ डॉक्टरों को बीड आधारित सैलरी और पसंद की पोस्टिंग दे रही है. इससे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा और सेवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करते हुए झारखंड के 9 जिलों में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई. इसके साथ ही RCH कैंपस में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया. इसमें बीपी, शुगर, आंख जांच, दवा वितरण, आयुष्मान भारत और आभा कार्ड बनाने जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे से पहले चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य सचिव का अफसरों को निर्देश

सदर अस्पताल दें निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं-अजय कुमार सिंह


अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह नियुक्ति सिर्फ नौकरी नहीं, एक मिशन है, ताकि झारखंड के हर कोने में विशेषज्ञता पहुंचे और सदर अस्पताल निजी अस्पतालों जैसी सुविधा दें. रांची का सदर अस्पताल देश के टॉप मॉडल में गिना जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके नवाचार पर प्रजेंटेशन के लिए आग्रह किया है.

स्वास्थ्य क्षेत्र के अगले तीन वर्षों के लक्ष्य


-झारखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज
-रिम्स-2 का शिलान्यास-बनेगा एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल
-न्यूरो और नेफ्रो के लिए डेडिकेटेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
-बाइक एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ
-रिनपास का शताब्दी समारोह

मौके पर ये थे मौजूद

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, NHM निदेशक शशि प्रकाश झा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, प्रबंध निदेशक जेएमएचआईडीपीसीएल अबु इमरान सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, दो महिलाओं की गयी जान, दो की हालत गंभीर, धनरोपनी के दौरान हुआ हादसा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel