27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : झारखंड पुलिस सेवा के नौ अफसरों को आइपीएस में प्रमोशन के लिए बैठक 12 अगस्त को

रांची के प्रोजेक्ट भवन में यूपीएससी के अधिकारियों के संग बैठक होगी. गृह विभाग इसकी तैयारी कर रहा है.

रांची.

झारखंड पुलिस सेवा के नौ अफसरों को आइपीएस में प्रमोशन देने से संबंधित बैठक 12 अगस्त को होगी. रांची के प्रोजेक्ट भवन में यूपीएससी के अधिकारियों के संग बैठक होगी. गृह विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. बताया गया कि यूपीएससी को कुल 17 पुलिस पदाधिकारियों की सूची भेजी गयी है. राज्य सरकार ने वर्ष 2021, 2022 और 2023 की कुल नौ रिक्तियों के विरुद्ध आइपीएस में प्रोन्नति के लिए यूपीएससी से अनुशंसा की है.

यूपीएससी को इनके नाम भेजे गये

यूपीएससी को भेजी गयी सूची में शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, मजरूल होदा, राजेश कुमार, दीपक कुमार, अविनाश कुमार, रोशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, ख्रीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक, समीर तिर्की और हीरालाल रवि के नाम शामिल हैं.

योग्य अफसरों का चयन करेगा यूपीएससी

यूपीएससी को जिनके नाम भेजे गये हैं, वे सभी पुलिस पदाधिकारी डीएसपी, सीनियर डीएसपी और एडिशनल एसपी रैंक के अफसर हैं. अधिकारियों के एसीआर समेत अन्य दस्तावेज भी यूपीएससी को सौंपे गये हैं. पुलिस अधिकारियों के प्रदर्शन, कार्यानुभव और एसीआर के आधार पर यूपीएससी प्रोन्नति के योग्य अफसरों का चयन करेगा. बैठक में यूपीएससी के अधिकारियों के अलावा राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, विकास आयुक्त अविनाश कुमार व गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदन दादेल भी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel