खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन भोक्ता ने रांची में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के सदस्य डॉ आशा लकड़ा से मुलाकात की. इस दौरान बुके देकर उनका स्वागत किया. साथ ही एनके एरिया क्षेत्र में जनजातीय समाज के लोगों के साथ हो रहे अन्याय की जानकारी दी. सीसीएल क्षेत्र में जनजातीय समाज के रैयत विस्थापित की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उनके नौकरी, मुआवजा, विस्थापन सहित अन्य समस्याओं को भी बताया. डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि किसी भी जनजातीय समुदाय के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. आयोग पूरी तत्परता के साथ सभी विस्थापितों के समस्याओं को निदान के लिए तत्पर हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है