23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में बोले VHP के मिलिंद परांडे, विदेशियों और विधर्मियों से झारखंड को बचाने की जरूरत

Milind Parande in Ranchi: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने मंगलवार को घुसपैठ पर और धर्मांतरण पर चिंता जतायी. कहा कि झारखंड को विदेशियों और विधर्मियों से बचाने की जरूरत है. उन्होंने और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

Milind Parande in Ranchi| विश्व हिंदू परिषद् (VHP) के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि झारखंड को विदेशियों और विधर्मियों से बचाने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में ईसाई मिशनरियों के जरिये तेजी से धर्मांतरण हो रहा है, तो मुस्लिम समुदाय के लोग लव जेहाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेश के घुसपैठिये झारखंड में आ रहे हैं. मिलिंद परांडे ने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेशी मुस्लिमों की घुसपैठ, हिंदुओं की जनसंख्या में कमी और देश में हिंदू जनसंख्या में असंतुलन ऐसे बड़े कारण हैं, जिस पर विशेष काम करने की जरूरत है.

घुसपैठ-धर्मांतरण पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने चिंता जतायी

रांची के एक होटल में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मिलिंद परांडे ने घुसपैठ और धर्मांतरण पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के सटे झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर मुस्लिमों ने घुसपैठ की है. दूसरी तरफ, सिमडेगा जैसे कई जिलों में ईसाई मिशनरियों ने धर्मांतरण कराया है. उन्होंने गौ तस्करी, लव जेहाद और घुसपैठ आदि को भी चिंता का विषय बताया. कहा कि इन विषयों पर लोगों को जागरूक करने और इन समस्याओं का हल ढूंढ़ने में विश्व हिंदू परिषद जुटा हुआ है.

विधर्मी और विदेशी लूट रहे आदिवासियों की जमीनें – मिलिंद परांडे

मिलिंद परांडे ने कहा कि विदेशियों और विधर्मियों ने झारखंड के हिंदुओं और जनजातीय समुदाय के लोगों की जमीनें लूटी है. यह लूट अभी भी जारी है. इतना ही नहीं, जनजातीय समुदाय (आदिवासियों) की बेटियों से विवाह करके राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का षड्यंत्र भी रचा जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिलिंद परांडे ने विहिप के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की जानकारी दी

विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों और अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि विहिप हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति दिलाने के राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है. इस क्रम में विजयवाड़ा में एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ. देश के अन्य हिस्सों में भी इस वर्ष ऐसे कार्यक्रम होंगे.

झारखंड के ये लोग भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे मौजूद

मिलिंद परांडे ने कहा कि देश की विभिन्न राज्य सरकारों, वहां के विधायकों, सांसदों से मिलकर इस बाबत कानून लाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. परांडे के संवाददाता सम्मेलन में विहिप झारखंड प्रांत के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत और मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

8 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

झारखंड का तापमान 41 डिग्री पहुंचा, रांची समेत प्रमुख शहरों का पारा यहां देखें

झारखंड में 1373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर

JMM का बदलेगा संविधान, पार्टी पदाधिकारियों को सशक्त बनाने पर हो रहा विचार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel