23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसून से पहले एक्शन में मंत्री दीपिका पांडेय, 14 को बुलाई अभियंताओं की बैठक

Deepika Pandey Singh: ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बुधवार को सड़क और पुल योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगी. बैठक में अधिकारियों के साथ अभियंता भी शामिल होंगे. इन्हें रिपोर्ट के साथ आने का निर्देश दिया गया है.

Deepika Pandey Singh: झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बुधवार 14 मई को ग्रामीण सड़कों, पुलों और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी. उनकी बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ ही मुख्य अभियंताओं को भी शामिल किया जायेगा. बैठक में सभी अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ आने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह पिछले वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों की समीक्षा करेंगी. समीक्षा बैठक में विशेष रूप से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढीकरण योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना की रिपोर्ट ली जायेगी. साथ ही ग्रामीण विकास की योजनाओं की स्थिति का भी अवलोकन किया जायेगा. इसके अलावा पिछले साल आवंटित बजट और उसके विरुद्ध कितनी राशि खर्च की गयी. इसकी रिपोर्ट भी ली जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सड़क योजनाओं के लिए बनायी जायेगी नीति

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के लिए नयी नीति बनने वाली है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीति तैयार की जायेगी, ताकि योजनाओं की स्वीकृति पर फैसला लिया जा सके. इसके साथ ही नीति के अंतर्गत यह तय होगा कि इस साल विधायकों की अनुशंसा पर कितनी योजनाएं लेनी हैं. मालूम हो कि हर वित्तीय वर्ष में विधायकों की अनुशंसा पर सड़क और पुल की योजनाएं ली जाती हैं. बताया गया कि एक बार दो सालों के लिए एक साथ नीति तय कर दी गयी थी. लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग को इस बार फिर से नीति बनानी होगी. इसके बाद ही योजनाओं को स्वीकृति मिल पायेगी.

इसे भी पढ़ें रांची समेत 4 जिलों में गर्म हवाओं से राहत की उम्मीद, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

बरसात से पहले तेजी से होगा काम

इधर, ऐसा कहा जा रहा है कि ग्रामीण कार्य विभाग बरसात को अपना लक्ष्य मानकर तैयारी कर रहा है. विभाग द्वारा बरसात आने से पहले ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत काम कराया जायेगा. हालांकि, अगर बारिश से पहले सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जाते हैं या सड़कों को चलने लायक नहीं बनाया जाता है. तो इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी. इस वजह से सड़क सुदृढ़ीकरण का काम तेजी से किया जायेगा.

सरकार के पास काफी कम समय है

बता दें कि इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बनी सड़कों को दुरुस्त किया जाता है. इसका मतलब है कि सड़कों के गड्ढों को भरकर ठीक किया जाता है. इसे चलने लायक बनाया जाता है. हालांकि, राज्य में कई जगहों पर सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है. ऐसे में समय पर इसे दुरुस्त करने के लिए सरकार के पास काफी कम समय है.

इसे भी पढ़ें

सदर अस्पताल में मरीजों के लिए नयी सुविधा शुरू, अब व्हाट्सऐप पर मिलेगी जांच रिपोर्ट

रिम्स में शुरू हुई दो बड़ी जांच, फिलहाल मुफ्त, कुछ दिनों बाद देने होंगे 1500 रुपए

अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 बैच गुणवत्ता जांच में फेल, सप्लायर को भेजा गया नोटिस

30 साल बाद भी पहचान को तरसती नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मकारों ने की ये मांग

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel