24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर बेहतर इलाज के लिए गए नयी दिल्ली, सीएम हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बेहतर इलाज के लिए आज विशेष विमान से नयी दिल्ली ले जाया गया है. इससे पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में सीएम हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली.

रांची: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को विशेष विमान से नयी दिल्ली ले जाया गया. इससे पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. बुधवार की रात वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. खांसी की शिकायत के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. इसके बाद उन्हें नयी दिल्ली ले जाया गया.

सांस लेने में दिक्कत के बाद कराए गए थे भर्ती


झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब था. उन्हें खांसी की शिकायत थी. बुधवार की रात सांस लेने में उन्हें काफी तकलीफ होने लगी. खांसी की समस्या काफी बढ़ जाने के बाद मंत्री राधाकृष्ण किशोर को रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.

छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में थे मंत्री


रांची के ऑर्किड अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार की निगरानी में थे. अस्पताल में एडमिट कराने के बाद उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया था. इसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया था. उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया था. इसके बाद आज शुक्रवार को मंत्री विशेष विमान से बेहतर इलाज के लिए नयी दिल्ली रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: आर-पार के मूड में आदिवासी संगठन, सरकार को दी सख्त चेतावनी, रांची बंद से केवल इन लोगों को रखा मुक्त

ये भी पढ़ें: Video: गुमला में आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश, ओलावृष्टि से किसानों को लाखों का नुकसान

ये भी पढ़ें: झारखंड की आधी आबादी को नहीं पता इस योजना के बारे में, दिव्यांगों को मिलता है हर माह 1 हजार रुपये

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel