27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : मंत्री सुदिव्य कुमार ने दिल्ली खेल विवि का किया दौरा, सुविधाओं की ली जानकारी

विवि की आधारभूत संरचना व विद्यार्थियों को मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में झारखंड का अपना खेल विश्वविद्यालय होगा.

रांची.

झारखंड में खेल विवि की स्थापना के मद्देनजर राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने दिल्ली खेल विवि का दौरा किया. मंत्री के साथ विभागीय सचिव मनोज कुमार व खेल निदेशक शेखर जमुआर व अन्य अधिकारी तथा सीसीएल के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री ने विवि की कुलपति पूर्व ओलिंपियन कर्णम मल्लेश्वरी सहित अन्य अधिकारी से बातचीत की. विवि की आधारभूत संरचना सहित विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि दिल्ली खेल विवि आधुनिक खेल शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान की भी उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करता है. भारत को खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में ऐसे संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में अबुआ सरकार खेल क्षेत्र को नयी दिशा देने के लिए सकारात्मक पहल कर रही है. आने वाले समय में झारखंड का अपना खेल विश्वविद्यालय होगा, जो राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक प्रमुख केंद्र बनेगा.

रश्मि महिला प्रकोष्ठ व रंजन युवा राजद के अध्यक्ष बने

रांची.

प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने आठ प्रकोष्ठ का गठन किया है. रंजन कुमार को युवा प्रकोष्ठ व रश्मि प्रकाश को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा जमरुद्दीन अंसारी को अल्पसंख्यक, जनार्दन कुमार को बुद्धिजीवी, सुनील साहू को पिछड़ा, बाबूराम हांसदा को अनुसूचित जनजाति, गिरेंद्र यादव को किसान व तारकेश्वर यादव को व्यावसायिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. रंजन कुमार को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाये जाने पर युवा नेता मंतोष यादव ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रंजन कुमार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में संगठन मजबूत बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel