रांची.
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि मॉनसून सत्र में हमारी पार्टी हेमंत सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनायेगी. झामुमो–कांग्रेस ने जनता को दिग्भ्रमित कर दूसरी बार सरकार बनायी है, लेकिन मंत्रियों को जन मुद्दों की फिक्र नहीं. ऐसे में यह मुद्दा सदन में उठेगा. श्री महतो ने कहा कि आजसू ने हेमंत सरकार को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए छह माह का समय दिया था, लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी झामुमो-कांग्रेस की सरकार जनता के हितों की रक्षा में पूरी तरह विफल रही है. श्री महतो हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में बोल रहे थे. यहां मिलन समारोह का आयोजन किया गया.आजसू पार्टी के मिलन समारोह में ये लोग हुए शामिल
आजसू पार्टी के मिलन समारोह में झामुमो व कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए. सदमा पंचायत, ओरमांझी के पूर्व मुखिया हरिलाल मुंडा, अमित टोप्पो, मोतीलाल टोप्पो, कांके क्षेत्र के मो वसीम, मो शाहबाज, रवींद्र नाथ चटर्जी, मकसूद खान, इकबाल आलम, रिजवान, राज, ओम प्रकाश साव, शाहिद, रितेश कुमार, बबलू मंसूरी, मुकेश कुजूर, अहमद अली, शाहिद अहमद एवं सलाउद्दीन सहित अन्य लोग पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर डोमन सिंह मुंडा, डॉ देव शरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, मुकुंद मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है