23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Fraud: साइबर ठगी का शिकार हुए विधायक शशिभूषण मेहता, 1.27 लाख रुपये का लगा चूना

Cyber Fraud: साइबर ठगों की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि उन्होंने विधायक तक को अपने झांसे में ले लिया. पांकी विधायक शशिभूषण मेहता को अपने जाल में फंसा कर साइबर ठगों ने उन्हें 1.27 लाख रुपये का चूना लगा दिया. विधायक ने मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Cyber Fraud: झारखंड में बीते कुछ दिनों से साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को लालच देकर अलग-अलग तरीकों से अपने झांसे में फंसाया जा रहा है. अब तो साइबर ठगों की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि उन्होंने विधायक तक को अपने झांसे में ले लिया. पांकी विधायक शशिभूषण मेहता को अपने जाल में फंसा कर साइबर ठगों ने उन्हें 1.27 लाख रुपये का चूना लगा दिया. विधायक ने मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

गाड़ियों की नीलामी के नाम पर ठगी

विधायक ने आवेदन में बताया कि बीते गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे उन्हें रितेश कुमार नामक एक व्यक्ति ने कॉल किया. उसने खुद को जीएसटी कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा में जीएसटी कस्टम विभाग द्वारा जब्त गाड़ियों की नीलामी की जा रही है. इसके बाद उसने विधायक के व्हाट्सऐप पर गाड़ियों की तस्वीर भेजी और बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत 12.70 लाख रुपये है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

साइबर ठगों ने ऐसे बिछाया जाल

नीलामी की गाड़ी खरीदने में विधायक ने दिलचस्पी दिखायी, तो युवक ने कहा कि नीलामी में भाग लेने के लिए उन्हें गाड़ी की कुल कीमत का 10 प्रतिशत पहले भुगतान करना होगा. इसके बाद आरोपी रितेश कुमार ने उन्हें अनूप नामक व्यक्ति का नंबर दिया और कहा कि राशि का भुगतान उसके नंबर पर कर दें. अनूप से संपर्क करने पर उसने आकाश सिन्हा का बैंक खाता संख्या दिया गया और कहा कि राशि इस अकाउंट में डाल दें.

ठगों ने विधायक को भेजी फर्जी रसीद

विधायक ने बताया कि वह लोकसभा की प्राक्कलन समिति के अधिवेशन में भाग लेने के लिए उस दिन मुंबई गये हुए थे. इसी कारण उन्होंने उक्त राशि 1.27 लाख रुपये अपने निजी सहायक सरोज कुमार चटर्जी को आरोपियों द्वारा दिए अकाउंट नंबर पर भेजने को कहा. पैसे मिलने के बाद विधायक को एक रसीद भी भेजी गयी, जो कि फर्जी थी. पैसे मिलने के बाद से दोनों आरोपियों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है. जब विधायक को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया.

इसे भी पढ़ें

Gas Leak in Jharkhand: झारखंड के इस इलाके में टैंकर से गैस लीक होने से मचा हड़कंप, प्रशासन अलर्ट

बढ़ गया ट्रेन का किराया, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों का टिकट हुआ महंगा, देखिए लिस्ट

कैसे चली हो दादा! आज से 5 दिनों तक झारखंड में बंद रहेगी शराब की दुकानें

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel