22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Very Heavy Rain Alert: 6 दिन बाद आ ही गया मानसून, झारखंड में 18 जून को मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट

Monsoon Tracker: 18 जून को झारखंड के 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और दुमका जिलों में 18 जून को मूसलाधार बारिश या बहुत अधिक वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों और अधिकारियों से अत्यधिक खराब मौसम की स्थिति से निबटने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया है.

Monsoon Tracker: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को झारखंड में दस्तक दे दी. प्रदेश के 24 में से 18 जिलों में मानसून पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि कृषि के लिए महत्वपूर्ण यह मौसमी बारिश लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा के कुछ हिस्सों में भी हुई है.

गढ़वा, पलामू, चतरा में जल्द पहुंचेगा मानसून

रांची मौसम केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि एक-दो दिन में झारखंड के शेष जिलों में मानसून के पहुंच जाने की संभावना है. मानसून अभी गढ़वा, पलामू और चतरा में नहीं पहुंचा है. परिस्थितियां ऐसी हैं कि जल्द ही इन जिलों में भी मानसून पहुंच जायेगा.

आज झारखंड के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 18 जून को झारखंड के 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और दुमका जिलों में 18 जून को मूसलाधार बारिश या बहुत अधिक वर्षा हो सकती है.

क्या है रेड अलर्ट?

‘रेड’ अलर्ट अत्यंत गंभीर मौसम की स्थिति का संकेत है, जिससे जनजीवन को खतरा हो सकता है. रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतर सकती है और तत्काल सुरक्षा उपायों की जरूरत है. अभिषेक आनंद ने कहा कि 20 जून तक झारखंड के सभी हिस्से में वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार या बहुत अधिक वर्षा हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘अत्यधिक खराब मौसम से निबटने के लिए रहें तैयार’

मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों और अधिकारियों से अत्यधिक खराब मौसम की स्थिति से निबटने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया है. इस वर्ष झारखंड में मानसून निर्धारित समय से 6 दिन की देरी से पहुंचा है. मानसून निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले 24 मई को ही केरल पहुंच गया था. झारखंड में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 10 जून है.

15 वर्ष से 12 से 25 जून के बीच आ रहा Monsoon

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2010 से मानसून झारखंड में 12 जून से 25 जून के बीच पहुंच रहा है. एक जून से 17 जून तक झारखंड में 52 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अभिषेक आनंद ने कहा कि 20 जून तक होने वाली बारिश से राज्य में बारिश की कमी घट सकती है. उन्होंने बताया कि पिछले मानसून में सामान्य वर्षा हुई थी. इस बार भी सामान्य वर्षापात की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

Good News: झारखंड की 7.5 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा

झारखंड हाईकोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़! भाजपा ने सरकार पर लगाया घटिया सुरक्षा उपकरण खरीदने का आरोप

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel