24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर, पाकुड़ और गोड्डा को छोड़ पूरे झारखंड में झूम के बरसा मानसून, जानें अब तक कितनी हुई बारिश

Monsoon Rain in Jharkhand: मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो देवघर में अब तक 111.7 मिलीमीटर की तुलना में 92.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 17 प्रतिशत कम है. गोड्डा में 106.9 मिमी की बजाय अब तक 89.5 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 16 प्रतिशत कम है. पाकुड़ जिले में अब तक 122.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 प्रतिशत कम है.

Monsoon Rain in Jharkhand: झारखंड के 3 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में मानसून झूमकर बरस रहा है. ये तीनों जिले संताल परगना के हैं. बाबा नगरी देवघर, गोड्डा और पाकुड़ जिले में मानसून की बारिश तो हुई है, लेकिन अन्य जिलों की तरह नहीं. इन तीनों जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. हालांकि, झारखंड में सामान्य से 106 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.

गोड्डा में सामान्य से 16 प्रतिशत कम हुई है बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो देवघर में अब तक 111.7 मिलीमीटर की तुलना में 92.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 17 प्रतिशत कम है. गोड्डा में 106.9 मिमी की बजाय अब तक 89.5 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 16 प्रतिशत कम है. पाकुड़ जिले में अब तक 122.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 प्रतिशत कम है.

झारखंड में अब तक 231.2 मिलीमीटर हुई वर्षा

पूरे झारखंड में जून के महीने में 231.2 प्रतिशत बारिश हुई है. हालांकि, मानसून के सीजन में 1 जून से 22 जून के बीच 112.1 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. लेकिन इस बार झारखंड में 106 प्रतिशत अधिक वर्षापात हुआ है. राज्य के 5 जिलों में 100 फीसदी से अधिक बारिश हुई है. 5 जिलों में करीब 200 प्रतिशत या उससे अधिक बारिश हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहार पर सबसे ज्यादा मेहरबान मानसून

लातेहार जिले में 96.1 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. इस जिले में अब तक मानसून सबसे ज्यादा मेहरबान रहा है. यहां 381.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 297 प्रतिशत अधिक है. राजधानी रांची में भी 412.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 257 प्रतिशत अधिक है.

किस जिले में सामान्य से कितनी अधिक बारिश

चतरा में सामान्य से 105 प्रतिशत अधिक, गुमला में 111 प्रतिशत, खूंटी में 110 प्रतिशत, लातेहार में 297 प्रतिशत, लोहरदगा में 227 प्रतिशत, पलामू में 202 प्रतिशत, रामगढ़ में 181 प्रतिशत, रांची में 257 प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां में 188 प्रतशत, सिमडेगा में 127 प्रतिशत और पश्चिमी सिंहभूम में 108 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में सक्रिय साइक्लोन और निम्न दबाव, रांची में जोरदार बारिश-वज्रपात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Good News: झारखंड की 2 कोयला खदानों से उत्पादन शुरू करेगी कोल इंडिया, लोगों को मिलेंगे रोजगार

72 घंटे की बंदी और आर्थिक नाकेबंदी करके आजसू ने किया था शक्ति प्रदर्शन, सरकार की नाक में कर दिया था दम

22 जून को कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से भी महंगा एलपीजी सिलेंडर झारखंड में, जानें आपको आज कितने में मिलेगा रसोई गैस

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel