24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 अगस्त से मानसून सत्र, तकरार को पक्ष-विपक्ष तैयार, देखिए शेड्यूल

Monsoon Session: 1 अगस्त से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. एक ओर जहां विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है, तो वहीं पक्ष ने भी अपनी उपलब्धियों और तर्क के साथ कमर कस ली है. मानसून सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे. 4 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.

Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है. यह सत्र 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. इधर पक्ष-विपक्ष दोनों ने सत्र को लेकर अपनी कमर कस ली है. पक्ष-विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर तकरार संभव है. खासकर राज्य में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर विपक्ष सरकार को घेरेगा. इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना की खामियां और रोजगार के मुद्दे भी सदन में गूंजेंगे.

31 जुलाई को पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बैठक

सरकार के सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों के साथ सत्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. साथ ही तथ्य परक जवाब देने की तैयारी करने को भी कहा गया है. इधर मॉनसून सत्र की तैयारी को लेकर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने 31 जुलाई को पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक में स्पीकर सत्र के सुचारू संचालन के लिए पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से सहयोग मांगेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मानसून सत्र का शेड्यूल

  • 1 अगस्त 2025: राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयक सदन के पटल पर रखे जायेंगे. और दिवंगत विभूतियों को याद किया जायेगा.
  • 4 अगस्त 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
  • 5 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर चर्चा.
  • 6 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
  • 7 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प

इसे भी पढ़ें

Deoghar Accident: मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को 20 हजार और मुफ्त इलाज का ऐलान

Jharkhand News: देर से स्कूल पहुंचने पर करवाया 200 बार उठक-बैठक, 4 छात्राएं अस्पताल में भर्ती

कल्याण विभाग के क्लर्क ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में मिला शव

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel