27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कामदा एकादशी व्रत आज, हरि और हर की होगी पूजा

सावन के दूसरे रविवार को 40 हजार से अधिक भक्तों ने पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया.

रांची. कामदा एकादशी व्रत सोमवार को है. इस दिन सुबह आठ बजकर चार मिनट तक एकादशी है. इसके बाद से द्वादशी लग जायेगा. इस दिन गृहस्थ व वैष्णव दोनों की एकादशी है. इस दिन यायी जययोग सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, वृद्धि योग का संयोग मिल रहा है. इस दिन भक्त को भगवान विष्णु के अलावा भगवान भोले शंकर की भी पूजा का विशेष फल मिलेगा. सावन सोमवारी होने के कारण जहां भगवान भोलेबाबा की पूजा अर्चना होगी. वहीं, एकादशी के कारण भगवान विष्णु की भी विशेष पूजा होगी. इस दिन हरि और हर की पूजा का विशेष दिन है.

पहाड़ी मंदिर में 40 हजार से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक

रांची. सावन के दूसरे रविवार को 40 हजार से अधिक भक्तों ने पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया. सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से भक्तों की भीड़ में अचानक वृद्धि को देखते हुए नौ बजे से अरघा लगा दिया गया ताकि भक्त आसानी से बाबा को जलाभिषेक कर सके. दोपहर एक बजे तक भीड़ रही. इसके बाद से एक घंटा के लिए मंदिर के पट को बंद कर दिया गया. मंदिर की साफ-सफाई के बाद पुन: दो बजे पट खोला गया. इसके बाद से जलाभिषेक शुरू हुआ. जलाभिषेक के लिए शाम तक भक्त आते रहे. मंदिर समिति के पदाधिकारी ने कहा कि पहली बार रविवार को इतनी भीड़ हो जाने के कारण अरघा लगाना पड़ा. उन्होंने कहा कि रांची के अलावा पटना, देवघर सहित अन्य जिलों के भी शिव भक्त बाबा को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, शाम साढ़े छह बजे बाबा का स्नान आदि कर शृंगार किया गया. शाम साढ़े सात बजे आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel