अनगड़ा.
थाना क्षेत्र के हेसल पंचायत के मंझिलाटोली में शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे वज्रपात की चपेट में आने से सीता देवी (44, पति धर्मनाथ महतो) की मौत हो गयी. वहीं उसकी पुत्री आशा कुमारी (22) झुलस गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि सीता देवी घर से कुछ दूर स्थित अपने खेत में बेटी व अन्य परिजनों के साथ धान रोप रही थी. उसी समय वज्रपात की चपेट में आ गयी. हेसल के उपमुखिया दुर्गा महतो ने कहा कि पीड़ित परिवार को झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना चाहिए. इसके लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. हेसल के पूर्व पंसस रामपोदो महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शनिवार को रिम्स में कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है