रांची. झामुमो के केंद्रीय सदस्य तनुज खत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा क्लिनिक किये जाने के फैसले पर भाजपा विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उस मानवीय भावना का भी अपमान है, जिसकी प्रतीक मदर टेरेसा थीं. वह सेवा व करुणा का प्रतीक थीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी मदर टेरेसा और उनके संगठन मिशनरीज ऑफ चैरिटी का अहम योगदान रहा है.
राज्य के कई जिलों में मदर टेरेसा की ओर से चलाये जा रहे हैं आश्रय गृह
उन्होंने कहा कि रांची, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, चाईबासा, दुमका, बोकारो आदि कई जिलों में उनके द्वारा संचालित आश्रय गृह, सेवा केंद्र और चिकित्सा संस्थान आज भी जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण हैं. वहां पर बिना किसी भेदभाव के लावारिस मरीजों, बीमार बुजुर्गों, मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं और बच्चों को मुफ्त सेवा मिलती है. ऐसे में यदि राज्य सरकार उनकी स्मृति में एक मोहल्ला क्लिनिक का नाम रखती है, तो यह राजनीति का नहीं, सम्मान का विषय होना चाहिए. भाजपा का यह विरोध राजनीति से प्रेरित और सेवा की भावना के विरुद्ध है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस नाम को पूरी दुनिया सिर झुका कर सलाम करती है, उसे झारखंड में राजनीतिक विवाद का मुद्दा बनाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है