पिपरवार. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बचरा उत्तरी, बचरा दक्षिणी व किचटो पंचायतों से संबंधित 114 योजनाओं का अनुशंसा पत्र चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री को दिया है. सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह ने योजनाओं से संबंधित फाइल मंगलवार को उपायुक्त को सौंपे. इसमें उक्त तीनों पंचायतों के विकास को लेकर मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, अक्षय ऊर्जा आदि विकास की चर्चा की गयी है. बचरा दक्षिणी पंचायत में बाजारटांड़ में पेवर ब्लॉक, बचरा हाई स्कूल में लाइब्रेरी, लैब, पेवर ब्लॉक, पंचायत के 10 स्थानों पर एयर प्यूरीफायर इंस्टालेशन, पिल्लई डैम का गहरीकरण एवं सुंदरीकरण, पिल्लई डैम के पुल का चौड़ीकरण, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, पीसीसी पथ, सोलर स्ट्रीट लाइट, जलमीनार आदि योजनाओं शामिल हैं. इस पर उपायुक्त ने सांसद से चर्चा कर योजनाओं को धरातल पर लाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है