Sadar Hospital Ranchi: रांची सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां आनेवाले लोगों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ-साथ जांच की सुविधाएं भी मुहैया करायी जा रही हैं. इसी कड़ी में एमआरआई जांच की सुविधा भी जुड़ गयी है. 5 जुलाई से सदर अस्पताल में एमआरआई जांच शुरू हो जायेगी. मालूम हो कि जांच के प्रकार के अनुसार इसकी कीमत भी तय कर दी गयी है. जांच की न्यूनतम दर 1,622 रुपये रखी गयी है.
रिम्स में नहीं है जांच की व्यवस्था
इधर, राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में तीन साल से एमआरआई जांच पूरी तरह बंद है. मशीन खराब है, जिससे मरीजों को जांच के लिए निजी सेंटर में जाना पड़ता है. वहीं, रिम्स प्रशासन अभी एमआरआई जांच मशीन मंगाने की प्रक्रिया में है. हाल ही में काफी मशक्कत के बाद निर्माता कंपनी को पैसा भेजा गया है. हालांकि, मशीन आने और जांच शुरू होने में अभी दो-तीन महीने लग सकते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हेल्थ मैप ने भी बंद की जांच
बता दें कि रिम्स में एमआरआई मशीन खराब होने के बाद सरकार की अधिकृत एजेंसी हेल्थ मैप निःशुल्क जांच कर रही थी. जांच के बाद जब हेल्थ मैप का पैसा रोक दिया गया, तो एजेंसी ने जांच बंद दी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एजेंसी को जांच करने का निर्देश दिया था. लेकिन रिम्स द्वारा बकाया पैसा का भुगतान नहीं करने पर निःशुल्क जांच अभी भी बंद है. ऐसे में सदर अस्पताल में एमआरआई जांच शुरू होने से रिम्स के मरीज अब वहां जांच करा पायेंगे.
इसे भी पढ़ें Crime News: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने खेला खूनी खेल, भाई पर चलायी 4 गोलियां
रिम्स में जल्द शुरू होगी जांच

वहीं, रिम्स ने कंपनी को 120 दिन का समय दिया है. रिम्स द्वारा कंपनी को लेटर ऑफ क्रेडिट जारी कर दिया गया है. रिम्स पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कंपनी को मशीन लगाने के लिए 120 दिन का समय दिया गया है. अगर कंपनी निर्धारित समय में मशीन स्थापित नहीं करती है. तो उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मशीन लगते ही शीघ्र जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
Bokaro News: बोकारो में सरकारी शराब दुकानों का ऑडिट शुरू, 5 जुलाई से बंद रहेंगी दुकानें
Shravani Mela 2025: देवघर में बिना आईडी प्रूफ नहीं मिलेगा रूम, जिला प्रशासन ने तय किये कमरों के दाम