24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स में जल्द शुरू होगी एमआरआई जांच, 4 साल बाद खरीदी गयी 27 करोड़ की मशीन

RIMS: रिम्स में जल्द ही एमआरआई जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है. अस्पताल में चार साल बाद 27 करोड़ की मशीन आ रही है. साल 2021 में ही रिम्स की एमआरआई मशीन खराब हो गयी थी. तब से मरीज दोगुने पैसे देकर निजी सेंटर में एमआरआई कराने के लिए विवश हैं.

RIMS: रिम्स को चार साल बाद एमआरआई (MRI) मशीन मिलने जा रही है. ट्रेजरी द्वारा कंपनी के खाते में भुगतान किये जाने के बाद जल्द मशीन आने की उम्मीद जगी है. इधर, कंपनी ने एमआरआई मशीन भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसकी पुष्टि रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने की है.

2 महीने में शुरू हो जायेगी एमआरआई जांच

सूत्रों ने बताया कि मशीन करीब 27 करोड़ रुपये की है, जिसमें पूरे शरीर की जांच की सुविधा है. इस मशीन से शरीर की धमनियों (Arteries) के स्थिति की जानकारी भी आसानी से ली जा सकती है. इसके अलावा एमआर स्मैक्ट्रोस्कोपी, एंजियोग्राफी और फंक्शनल एमआरआई की जांच भी आसानी होगी. रिम्स इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए बेहतर टेक्नीशियन को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है. लगभग दो माह में रिम्स में एमआरआई जांच की सुविधा शुरू हो जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चार साल से खराब थी मशीन

Mri Machine
Mri machine (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मालूम हो कि रिम्स की एमआरआई मशीन चार सालों से खराब है. यहां एमआरआई मशीन साल 2021 में खराब हो गयी थी, जिसके बाद से मरीज जांच के लिए निजी सेंटर पर निर्भर थे. हालांकि, सरकार की अधिकृत एजेंसी हेल्थ मैप में एमआरआई जांच हो रही थी, पर कुछ दिन बाद एजेंसी ने जांच बंद कर दी. उसका कहना था कि रिम्स के पास उसका तीन करोड़ से अधिक बाकी है, इसलिए जांच नहीं की जा सकती है. इसके बाद से मरीजों को एमआरआई के लिए निजी सेंटर में दोगुने पैसे देकर जांच करानी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें AK Roy Jayanti: मार्क्सवादी और गांधीवादी विचारधारा का समन्वय थे कॉमरेड एके राय

इस वजह से नहीं हो पा रही थी खरीद

रिम्स की ओर से मशीन की खरीद करने के लिए लगातार टेंडर निकाला गया था. लेकिन सिंगल टेंडर होने की वजह से खरीद प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. बाद में यह मामला रिम्स शासी परिषद की बैठक में लाया गया. इसमें देश के अन्य संस्थानों के मशीन खरीद प्रक्रिया को अपनाने का फैसला लिया गया. इसी के तहत मशीन की खरीदारी की जा रही है. इधर, खराब एमआरआई मशीन को निविदा के जरिये 24 लाख रुपये में बेचने पर सहमति बन गयी है.

इसे भी पढ़ें

AK Roy Jayanti: सादगी और संघर्ष की एक अनोखी मिसाल है कॉमरेड एके राय

40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

आज 15 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां चेक करें

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel