MS Dhoni: कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) के बाद से अपने होमटाउन रांची में हैं. यहां रांची की सड़कों पर धोनी कभी बाइक पर तो कभी कार पर घूमते नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही धोनी अपनी ब्रैंड न्यू कार चलाते नजर आये. इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. माही इस वीडियो में सिट्रोन बेसाल्ट कार (Citroen Basalt) चला रहे हैं. इस कार की कीमत जान आपकी आंखें फटी रह जायेगी.
इस कार की डिलीवरी लेने वाले पहले व्यक्ति हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी सिट्रोन बेसाल्ट डार्क एडिशन की डिलीवरी लेने वाले पहले व्यक्ति हैं. और इस वायरल वीडियो में धोनी यही कार चला रहे हैं. धोनी इस फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. सिट्रोन ने कुछ महीने पहले अप्रैल में ही अपना डार्क एडिशन लाइनअप लॉन्च किया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.80 लाख रुपये है. खास बात यह है कि सबसे पहला बेसाल्ट डार्क एडिशन सीधे एमएस धोनी को भेजा गया था.
MS Dhoni in Ranchi. ❤️ pic.twitter.com/5gJdvYsokm
— Himanshu Ladha (@HimanshuLadha8) June 29, 2025
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
गाड़ियों के शौकीन हैं माही
महेंद्र सिंह धोनी के फैंस ये बात बखूबी जानते हैं कि माही को गाड़ियों का कितना शौक है. माही के पास तरह-तरह की नयी और पुरानी ढेरों गाड़ियां हैं. उनके पास केवल बाइक का एक बड़ा कलेक्शन है. माही ने खुद भी कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उनके पास ढेरों गाड़ियों के कलेक्शन हैं. रांची की सड़कों पर भी माही को अधिकतर समय अलग-अलग बाइक के साथ ही नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें
पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की हालत गंभीर, रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती
Cyber Fraud: साइबर ठगी का शिकार हुए विधायक शशिभूषण मेहता, 1.27 लाख रुपये का लगा चूना