27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni: 1 हजार रुपये किलो मुर्गा बेच रहे हैं ‘रांची के राजकुमार’ धोनी, खासियत जान दौड़ पड़ेंगे उनके फार्म

MS Dhoni: माही जब कभी भी अपने होमटाउन रांची आते हैं, वे अपने फार्म हाउस जाना बिल्कुल नहीं भूलते. वे अपने फार्म हाउस में तरह-तरह की सब्जियों को ऑर्गनिक तरीके से उगाते हैं. साथ ही वे मछली, मुर्गा और गाय पालन भी करते हैं. यहां कड़कनाथ मुर्गा पालन किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह कड़कनाथ मुर्गा फिलहाल 1 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है.

MS Dhoni: ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची में अपना समय बीता रहे हैं. माही के फैंस इस बात को बखूबी जानते हैं कि उन्हें फार्मिंग से कितना अधिक लगाव है. माही जब कभी भी अपने होमटाउन रांची आते हैं, वे अपने फार्म हाउस जाना बिल्कुल नहीं भूलते. वे अपने फार्म हाउस में तरह-तरह की सब्जियों को ऑर्गनिक तरीके से उगाते हैं. साथ ही वे मछली, मुर्गा और गाय पालन भी करते हैं.

बाजारों में बेची जाती है फल और सब्जियां

राजधानी रांची के सिमलिया में रिंग रोड पर धोनी का फार्म हाउस है. यह फार्म हाउस करीब 43 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां टमाटर, ब्रोकली, फ्रेंचबीन, मटर, स्ट्रॉबेरी, अमरूद समेत कई तरह की फल और सब्जियां ऑर्गनिक तरीके से उगाई जाती है. इन सब्जियों और फलों को बाजारों में बेचा भी जाता है. हालांकि ऑर्गनिक उपज के कारण इनकी कीमत थोड़ी अधिक होती है. इन फसलों में किसी तरह के केमिकल का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाता है. सभी फसलों में केवल मिट्टी, गोबर और गौमूत्र से बने आर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल होता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

1 हजार रुपये किलो बिक रहा कड़कनाथ मुर्गा

खेती के अलावा धोनी अपने फार्म हाउस में मुर्गा और गय पालन भी करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फार्म हाउस में करीब 40-50 गायें हैं. इन गायों से बड़ी मात्रा में दूध का उत्पादन भी होता है. फार्म हाउस से रांची के बड़े-बड़े स्वीट सेंटर में ये दूध भेजे जाते हैं. धोनी के फार्म हाउस में कड़कनाथ मुर्गा काफी प्रचलित है. यहां कड़कनाथ मुर्गा पालन किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह कड़कनाथ मुर्गा फिलहाल 1 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है. यह मुर्गा भी फार्म हाउस में आर्गेनिक तरीके से बड़ा होता है. इसे बड़ा करने के लिए किसी तरह के कोई इंजेक्शन या दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

मछली पालन भी करते हैं धोनी

ये तो हो गयी फार्मिंग, गाय और मुर्गा पालन, लेकिन माही को मछली पालन का भी खूब शौक है. धोनी के फार्म हाउस में एक बड़ा तालाब है, जहां मछली पालन किया जाता है. मालूम हो कुछ दिनों पहले इसी तालाब पर मछली पकड़ते हुए माही के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra: मेला में प्लास्टिक बैन, इन सामानों की बिक्री पर रोक, कई दुकानों से जब्त हुए कैरी बैग

निकली प्रभु जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल जानने झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संग दिल्ली रवाना हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel