पिपरवार.
कोयलांचल में शनिवार रात बड़की चौकी मुहर्रम मनाया गया. न्यूमंगरदाहा, बहेरा, कल्याणपुर व राय में इमामबाड़ा से ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग या हुसैन, या अली के नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण किया. जुलूस पुन: इमामबाड़ा पहुंचा़ यहां लोगों ने लाठी, तलवार, भाला आदि खेलों का प्रदर्शन किया. अंत में शेरनी फातिहा कर कार्यक्रम का समापन किया गया. मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा मातम का यह त्योहार मुहर्रम इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है. जिन्होंने हक के लिए अपनी जान दे दी. मौके पर इस्लाम अंसारी, असगर अली, हदीस अली, ताज, शमसुद्दीन अंसारी, हैदर अली, इस्माइल अंसारी, जावेद इस्लाम, डॉ तनवीर, साहिल अंसारी, असगर अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, लुकमान, मुस्लिम अंसारी, प्रिंस आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है