23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : इग्नू ने स्नातक में शुरू की मल्टीपल एग्जिट और मल्टीपल एंट्री योजना

रांची क्षेत्रीय केंद्र ने अधिसूचना जारी की, जुलाई 2025 सत्र से लागू की गयी

: रांची क्षेत्रीय केंद्र ने अधिसूचना जारी की, जुलाई 2025 सत्र से लागू की गयी

विशेष संवाददाता,रांची

इग्नू ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के तहत पेश किये जाने वाले चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में मल्टीपल एग्जिट और मल्टीपल एंट्री योजना शुरू की है. इग्नू ने इसे चालू प्रवेश सत्र जुलाई 2025 से ही लागू किया है. जो विद्यार्थी पहले दो सेमेस्टर (स्नातक स्तर पर अध्ययन का पहला वर्ष) के सफल समापन के बाद 44 क्रेडिट जमा करके कार्यक्रम से बाहर निकलने का निर्णय लेते हैं, उन्हें स्नातक प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. इसी प्रकार, स्नातक स्तर पर अध्ययन के दूसरे वर्ष (चार सेमेस्टर) को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को 84 क्रेडिट जमा करने पर स्नातक डिप्लोमा, तीसरे वर्ष के पूरा होने पर स्नातक की डिग्री प्रदान की जायेगी. यूजी स्तर पर सभी चार वर्ष (आठ सेमेस्टर) सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्रदान की जायेगी. अन्य संस्थानों से आने वाले छात्रों के लिए प्रवेश की स्थिति में उन्हें यूजी प्रमाणपत्र के आधार पर केवल दूसरे वर्ष में प्रवेश दिया जायेगी, बशर्ते वे अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों. रांची स्थित क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ निदेशक ने बताया कि जुलाई 2025 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel