Murder In Ranchi: रांची-बीजेपी रांची ग्रामीण जिला महामंत्री, कांके रामनवमी समिति के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की बुधवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने अनिल टाइगर हत्याकांड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह घटना हतप्रभ करने वाली है. कांके चौक पर दिनदहाड़े वरिष्ठ और सक्रिय नेता की हत्या हो जाती है. बीच चौराहे पर अपराधी गोली मारकर चल देते हैं और पुलिस हाथ-पर-हाथ धरे बैठी रही. राजधानी रांची में पुलिसिंग पूरी तरह फेल हो चुकी है. कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर आज दिनदहाड़े अपराधियों ने अनिल टाइगर की हत्या कर दी.
सुरक्षा पर हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है. इस घटना ने एक बार फिर से प्रमाणित कर दिया कि शहर में कोई सुरक्षित नहीं है. अनिल टाइगर की हत्या निरंकुश हो चुके अपराधियों ने अंजाम दिया है. एक तरफ झारखंड का विधानसभा सत्र चल रहा है, दूसरी तरफ इतनी बड़ी घटना को अपराधी अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. यह राज्य सरकार पर बड़ा सवाल है. संजय सेठ ने सुरक्षा को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला.
अपराधियों की 24 घंटे में हो गिरफ्तारी-संजय सेठ
हत्याकांड को लेकर संजय सेठ ने कहा कि झारखंड की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल है और रांची जिला प्रशासन पर भी सवाल है. आक्रोश भरे लहजे में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री खुद इस मामल में हस्तक्षेप करें. रांची में पुलिसिंग व्यवस्था की समीक्षा हो और पुलिस पदाधिकारी पर भी कार्रवाई हो. अपराधियों पर भी कार्रवाई हो और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें. यदि यह सरकार ऐसा नहीं कर सकती है तो सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.
ये भी पढ़ें: Video: रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, शूटर अरेस्ट, गुरुवार को बंद का ऐलान