23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Crime: रांची में अपराधियों ने जूता दुकानदार का काटा गला, हालत गंभीर

Ranchi Crime: रांची में आज फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास जूता दुकानदार भूपल साहू की हत्या करने की नीयत से अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. अपराधियों ने उनका गला काट दिया है. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. भूपल साहू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Ranchi Crime: रांची, अजय दयाल-रांची जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के विशाल फुटवेयर नामक जूता दुकान के दुकानदार भूपल साहू की हत्या करने की नीयत से उन पर अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने बेरहमी से उनका गला काट दिया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत भूपल साहू को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

रांची में बेखौफ हैं अपराधी


बीजेपी अनिल टाइगर की हत्या को लेकर पूरे राज्य में उबाल है. ये मामला अभी ठीक से थमा नहीं है कि बेलगाम अपराधियों ने जूता दुकानदार का गला काटने का दुस्साहस कर डाला. अभी वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है. रांची पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं. इसके बाद भी रांची पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं दिख रहा है.

अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ बंद रहा झारखंड


बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ आज झारखंड बंद रहा. रांची समेत पूरे प्रदेश में सड़क से सदन तक हंगामा हुआ. रांची बंद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि रांची की कानून व्यवस्था लचर है. रांची की कानून व्यवस्था स्ट्रेचर पर है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: कौन थे अनिल टाइगर, जिनकी हत्या पर सड़क से सदन तक हुआ हंगामा? हेमंत सरकार पर बरसे संजय सेठ

ये भी पढ़ें: Anil Tiger Funeral: BJP नेता अनिल टाइगर पंचतत्व में विलीन, रांची के जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel