24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैक्लुस्कीगंज की मुस्कान ने आइआइटी आइएसएम से की बीटेक

मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग स्थित जैनेट एकेडमी की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग स्थित जैनेट एकेडमी की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया. मैक्लुस्कीगंज के कोनका निवासी कैलाश गुप्ता की पुत्री मुस्कान गुप्ता को आआइटी आएसएम धनबाद परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्युत अभियांत्रिकी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की उपाधि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदान किया. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित थे. मुस्कान गुप्ता मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग से 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर रही थीं. मुस्कान का चयन सीसीएल के लाल-लाडली योजना से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए हुआ था. मैक्लुस्कीगंज की बेटी की शानदार सफलता पर क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. वहीं मैक्लुस्कीगंज जैनेट एकेडमी के निदेशक मनोज गुप्ता, आउवी के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहू, लखन साहू सहित कोयलांचल के कई लोगों ने मुस्कान के प्रदर्शन पर उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel