24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामकुम ग्रिड लूट का खुलासा, नौ गिरफ्तार

नामकुम ग्रिड (संचरण केंद्रीय भंडारण, हाइटेशन मैदान नामकुम) में 15 जुलाई को हुई लूट का खुलासा करते हुए रांची पुलिस ने सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

रांची. नामकुम ग्रिड (संचरण केंद्रीय भंडारण, हाइटेशन मैदान नामकुम) में 15 जुलाई को हुई लूट का खुलासा करते हुए रांची पुलिस ने सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट में प्रयुक्त टेंपो, चोरी का सामान, कटर मशीन, कॉपर स्ट्रीप, प्लेट एंगल, कनेक्टर आदि बरामद हुआ है. अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान मुख्यालय डीएसपी अमर पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

क्या है मामला

15 जुलाई की रात नामकुम पावर ग्रिड में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूटकांड के सरगना दिनेश लोहरा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपने 10 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. लूटा गया 253 किलो तांबा पुंदाग क्षेत्र के दो कबाड़ी दुकान संचालक फुरकान मल्लिक और दीपक कुमार सोनी को 750 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया, जिससे उन्हें 1,73,000 रुपये मिले थे. उक्त राशि को सभी ने आपस में बांट लिया था. जब गिरफ्तारी का दबाव बढ़ा तो कबाड़ी दुकान संचालक दीपक सोनी ने बचे हुए तांबे को पटना के बिहटा में कारखाना चलानेवाले जितेंद्र कुमार को बेच दिया, जिससे उसे चार लाख रुपये मिले. मामले को लेकर एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.

इनकी हुई गिरफ्तारी

दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली (लातेहार के चंदवा चकला अम्बाटांड़, वर्तमान में डोरंडा, रांची), राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला (उरीमारी, हजारीबाग), शाहिद अंसारी उर्फ जटला (महुआटोली, रामगढ़), ललन भुइयां उर्फ बौना (सौंदा, रामगढ़), जितु सिंह उर्फ जिजुवा (बोतल मोड़, रामगढ़), फुरकान मल्लिक (लोनी, गाजियाबाद, वर्तमान में पुंदाग, रांची), वीरेंद्र बेदिया उर्फ घोंची (महुआटोली, रामगढ़), दीपक कुमार सोनी (लवातुटोला पुंदाग, रांची) व जितेंद्र कुमार (पटना बिहटा के परेव) शामिल हैं. सरगना दिनेश लोहरा के खिलाफ पतरातू थाना में तीन और खलारी थाना में दो तथा जितेंद्र कुमार के खिलाफ बिहटा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel