22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Nutrition Month 2024: रांची में 30 सितंबर को सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन, 11 हजार सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा उद्घाटन

National Nutrition Month 2024: रांची में सोमवार को ‘सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024’ का समापन समारोह आयोजित किया गया है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य गणमान्य शामिल होंगे. देशभर के 11 हजार से अधिक ‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों’ का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा.

National Nutrition Month 2024: रांची-राजधानी रांची के शौर्य सभागार में सोमवार को ‘सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024’ का समापन समारोह आयोजित किया गया है. देशभर के 11 हजार से अधिक ‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों’ का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा. मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड की मंत्री बेबी देवी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव समेत झारखंड के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

प्रदर्शनी का भी आयोजन

सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के समापन समारोह में झारखंड सरकार द्वारा मिशन पोषण 2.0 के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.

11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन

सक्षम आंगनबाड़ियों को बेहतर पोषण, प्रारंभिक बचपन की देखभाल एवं शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से मजबूत, उन्नत और पुनर्जीवित किया गया. सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र की खास विशेषताओं में एलईडी स्क्रीन, स्वच्छ पेयजल के लिए जल निस्पंदन प्रणाली, प्रारंभिक बचपन की देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) के लिए सामग्री, बाला (बिल्डिंग एज लर्निंग ऐड) पेंटिंग, विभिन्न खाद्य पौधों एवं जड़ी-बूटियों को सुलभ कराने एवं कुपोषण से लड़ने के मिशन में मदद करने वाली पोषण वाटिका सहित उन्नत बुनियादी ढांचा शामिल है. पोषण माह के समापन समारोह में देशभर के 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा.

30 सितंबर को सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन

सातवां राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर 2024 तक मनाया जा रहा है. इस दौरान बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ-साथ एनीमिया, विकास संबंधी निगरानी, पूरक आहार और ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ पर केंद्रित रहा. महीने भर चलने वाले इस अभियान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के जरिए पर्यावरण पर जोर दिया गया. इस क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण किया गया. अब तक विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस पोषण माह के दौरान करीब 12 करोड़ गतिविधियां आयोजित की गयीं.

Also Read: Viral Video मामले की जांच करने रांची के नामकुम सीओ ऑफिस पहुंचे एसडीओ, बयान दर्ज

Also Read: Latehar Vidhan Sabha: लातेहार विधानसभा सीट पर जीतते रहे हैं बैद्यनाथ राम और प्रकाश राम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel