24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: सीयूजे में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण कर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्वामी विवेकानंद का अध्ययन करना चाहिए. देश के युवा भारत के सुनहरा भविष्य हैं, उन्हें स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलना चाहिए.

रांची: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के चेड़ी-मनातू स्थित स्थायी परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इसे लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया. 10 फीट ऊंची पत्थर की यह प्रतिमा राजस्थान से बनकर आई है. इसमें स्वामी विवेकानंद गेरुआ वस्र में हैं और बाएं हाथ में किताब है. इसे सीयूजे के प्रशासनिक भवन के सामने स्थापित किया गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि देश के युवा भारत के सुनहरा भविष्य हैं, उन्हें स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में स्वामी जी के आश्रम में लंबा वक्त बीता चुके हैं, जिसका नतीजा है कि आज राष्ट्र के पास सबसे शक्ततशाली प्रधानमंत्री है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिया आश्वासन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्वामी विवेकानंद का अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय को रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क की जर्जर हालत पर चिंता जताई और विश्वविद्यालय को भरोसा दिलाया कि इसे दुरूस्त करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को आएंगे धनबाद, बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई घोषणा

युवाओं के लिए आदर्श हैं स्वामी विवेकानंद

सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सही मायने में युवाओं के लिए आदर्श व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने सबसे पहले विकसित भारत की परिभाषा दी थी. ऐसे में हमारे विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा को देखकर और उनके विचारों से अवगत होकर 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को मूर्त देने के लिए प्रेरित होंगे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो के बी पांडा ने दिया, वहीं समापन भाषण कुलसचिव केके राव ने दिया. कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने गायन प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया. इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां एक झोपड़ी तक नहीं, मौत के खौफ से है वीरान

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel