: बाघों के संबंधित पुस्तक का किया विमोचन
वरीय संवाददाता, रांचीवन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने प्रकृति संरक्षण एवं जैव विविधता सुरक्षा पर चिंतन शिविर का आयोजन किया. जैप के शौर्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसीएफ (हॉफ) अशोक कुमार ने कहा कि झारखंड की प्रकृति और संस्कृति एक-दूसरे की पूरक है. यदि हमें अपनी संस्कृति की पहचान बचानी है, तो प्रकृति को सुरक्षित रखना होगा.
पैनल चर्चा में हिस्सा लिया विशेषज्ञों ने
इस मौके पर आयोजित पैनल चर्चा में विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. जल, वायु, मृदा एवं जैव विविधता संरक्षण पर आयोजित विमर्श में उषा मार्टिन के सीएसआर हेड मयंक मुरारी ने पर्यावरण संरक्षण में परंपरा और संस्कृति के महत्व की जानकारी दी. कहा कि हमारी परंपरा हमेशा जल, जंगल और जमीन के आसपास रही है. जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए उससे भावनात्मक लगाव जरूरी है. कैराली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई ने कहा कि तकनीक हमारे दुश्मन नहीं है. यह आज हमारे जीवन का हिस्सा हो गया है. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने कहा कि जंगल तभी बचेगा, जब हम जल बचायेंगे. डीएफओ वन्य प्राणी अवनीश मिश्र ने कहा कि बाघों का संरक्षण जरूरी है. मौके पर सीएमपीडीआइ के जीएम एके मिश्र ने भी विचार रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है