Naxal Encounter in Bokaro Jharkhand: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान को श्रद्धांजलि दी है. असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि जान गंवाने वाला सीआरपीएफ जवान उनके राज्य के कोकराझार का निवासी था.
हिमंता बिस्व सरमा ने जवान की मौत पर दी श्रद्धांजलि
हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बुधवार को पोस्ट कर कहा, ‘असम के वीर और मां भारती के सपूत कोकराझार निवासी ‘सीटी/जीडी’ परनेश्वर कोच आज सुबह झारखंड में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गये.’ सरमा ने कहा कि असम के लोग उनके बलिदान को सलाम करते हैं.
असम के सीएम बोले- जवान का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा
असम के मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘हम हमेशा उनके (जवान के परिवार) साथ खड़े रहेंगे. परनेश्वर कोच का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. हमारी सेनाएं धरती से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत से लगी हुई है.’
शहीद को श्रद्धांजलि 🇮🇳
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 16, 2025
Assam's braveheart and Maa Bharti's son CT/GD Parneswar Koch of Kokrajhar attained martyrdom fighting naxals in Jharkhand, early this morning.
The people of Assam salute his sacrifice and offer our thoughts and prayers to his family.
We will always be…
बोकारो में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया
झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवान परनेश्वर कोच की भी जान चली गयी. बोकारो पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा जंगल में सुबह करीब साढ़े 5 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोबरा बटालियन के जवान की मुठभेड़ में चली गयी जान
बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडीदेसी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 नक्सलियों को मार गिराया. सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान की भी मुठभेड़ में जान चली गयी. खबर है कि एक आम आदमी की भी मुठभेड़ में मौत हुई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एसपी बोले- मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी
बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा है कि नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बल के जवानों ने 5 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी समेत 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. कोबरा बटालियन के एक जवान की भी इस मुठभेड़ में जान चली गयी. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें
शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से दूर होता है मानसिक तनाव
बोकारो मुठभेड़: 5 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद