27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुठभेड़ में मृत पुलिसकर्मी के पेट में बम लगाने वाले एक्सपर्ट को कटीया जंगल ले जाने वाले योगेंद्र गंझू समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

Naxal News Jharkhand: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उस नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने लातेहार के कटीया जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गये पुलिसकर्मी के पेट में बम प्लांट किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक योगेंद्र गंझू 2009 में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर बन चुका था.

Naxal News Jharkhand| प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) को तगड़ा झटका लगा है. लेवी वसूलने की तैयारी कर रहे 4 नक्सलियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. ये सभी कोयल शंख जोन में लेवी वसूलते थे. खलारी/मैक्लूस्कीगंज थाना क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए सभी एकत्र हुए थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और सभी को धर दबोचा. इनके पास से नक्सली परचा और लेटर पैड भी मिले हैं.

सीसीएल कर्मचारी से मांगी थी 1 करोड़ की लेवी

पुलिस ने बताया कि खलारी थाना प्राथमिकी सं-46/25 दिनांक 07.07.25 धारा 308 (2)/308 (4) बीएनएस एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज केस के मामले में कार्रवाई की गयी है. 25 जून 2025 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी से भाकपा माओवादी के कोयल शंख जोन कमेटी के मनोज जी के नाम से एक करोड़ रुपए लेवी की मांग की गयी थी. धमकी दी गयी थी कि 2 जुलाई तक लेवी का भुगतान नहीं किया, तो जान से मार देंगे.

सीसीएल कर्मचारी के आवेदन पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

सीसीएल कर्मचारी के लिखित आवेदन के आधार पर खलारी थाने में भाकपा माओवादी की कोयल शंख जोन कमेटी के मनोज जी एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.

13-14 जुलाई की दरम्यानी रात पुलिस ने की छापेमारी

छापामारी दल केस का खुलासा करने के लिए माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी बीच, रविवार 13 जुलाई और सोमवार 14 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात छापेमारी दल को सूचना मिली कि भाकपा माओवादी के 4-5 सक्रिय सदस्य बक्सी बंगला चट्टी नदी के पास व्यवसायियों, ठेकेदारों एवं ईंट-भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने के लिए एकत्र हुए हैं. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बक्सी बंगला चट्टी नदी के किनारे घेराबंदी की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भागने का प्रयास कर रहे 4 नक्सली हुए गिरफ्तार

पुलिस को देखकर भाकपा माओवादियों के सदस्यों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बल की मदद भाकपा माओवादियों के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी तलाशी लेने पर योगेंद्र गंझू उर्फ पवन जी के पास एक लोडेड देशी पिस्तौल और 3 गोलियां मिलीं. मुकेश गंझू के पास से लेवी वसूलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड बरामद हुआ. मन्नू गंझू के पास से प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के लेटर पैड बरामद हुए.

2006 में ही नक्सली संगठन से जुड़ गया था योगेंद्र गंझू

नक्सली योगेंद्र गंझू उर्फ पवन जी से पूछताछ में पता चला कि यह वर्ष 2006 में भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा था. इसके कार्य को देखते हुए इसे वर्ष 2006 के अंत में गारू सरयू क्षेत्र का एरिया कमांडर बना दिया गया. वर्ष 2009 में उसे उसी क्षेत्र का सब-जोनल कमांडर बनाय दिया गया. यह सबसे पहले वर्ष 2006 में ही गारू (लातेहार) थाना में दर्ज एक केस के सिलसिले में जेल गया था. वर्ष 2008 में जेल से छूटने के बाद फिर से संगठन के कार्यों में सक्रिय हो गया.

पैसे की तंगी की वजह से फिर से खड़ा किया संगठन

वर्ष 2012 में इसे रातू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2022 में वह जेल से छूटा और इसके बाद पार्टी से दूरी बना ली. अपने केस में कोर्ट में लगातार हाजिर हो रहा था. पैसे की तंगी की वजह से माओवादी के कोयल शंख क्षेत्र के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू के निष्क्रिय हो जाने के कारण योगेंद्र ने मुकेश गंझू, मन्नू गंझू एवं राजकुमार नाहक के साथ मिलकर इस क्षेत्र में पार्टी को खड़ा किया. क्षेत्र के ठेकेदारों, व्यवसायियों, क्रशर मालिकों और ईंट-भ‌ट्ठा मालिकों को जान मारने की धमकी देकर लेवी वसूलने लगा.

अरविंदजी के कहने पर एक्सपर्ट को ले गया था कटीया जंगल

कई बार उसके दस्ते की पुलिस से मुठभेड़ हुई. गारू (लातेहार) थाना क्षेत्र के कटीया जंगल में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिसकर्मी मारे गये थे. सेंट्रल कमेटी के सदस्य अरविंद जी के कहने पर मृत पुलिसकर्मी के पेट में बम लगाने के लिए एक्सपर्ट को लेकर योगेंद्र गंझू ही कटीया जंगल गया था. इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Naxal News: गिरफ्तार भाकपा माओवादियों के नाम

  1. योगेंद्र गंझू उर्फ पवन गंझू पे स्व बखोरी गंझू, पता बातुमांग कोरना सिरम, थाना बारियातु (बालूमाथ), जिला लातेहार
  2. मुकेश गंझू पे स्व बाबुलाल गंझू ग्राम बेलगड़ा, बजरमरी टोला, थाना चंदवा, जिला लातेहार
  3. मनु गंझू पे सुधन गंझू पता हेसालौंग गंझू टोला, थाना मैक्लुस्कीगंज, जिला रांची
  4. राजकुमार नाहक पे मोचीराम नाहक, पता मोहन नगर डकरा, थाना खलारी, जिला रांची

योगेंद्र गंझू उर्फ पवन जी का अपराधिक इतिहास

  1. बालुमाथ थाना कांड सं-14/11 दिनांक 19.07.11 धारा 147/148/149/353 / भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट
  2. गारू थाना कांड सं-21/11 धारा 147/148/149/307/353/121/122 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट एवं 3/4/5 बिपदा अधिनियम
  3. गारू थाना कांड सं-22/11 धारा 329/337/338 भादवि 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट
  4. लातेहार थाना कांड सं-137/12 धारा 147/148/149/341/342/379/447/448/504/506 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट
  5. बरवाडीह थाना कांड सं-01/13 धारा 147/148/149/353/307 भादवि, 25 (1-बी) ए 26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट
  6. बरवाडीह थाना कांड सं-136/12 धारा 341/342/323/504/395/397 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट
  7. बरवाडीह थाना कांड सं-02/13 धारा 147/148/149/353/307/302/379/121 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट
  8. लातेहार थाना कांड सं-135/11 धारा 147/148/149/353/307/324/325/337/338/427 भादवि, 25(1-बी) ए 26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट
  9. बालुमाथ थाना कांड सं-11/12 धारा 147/148/149/302/307/353/379/332/333 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट एवं अन्य कई कांडों में आरोपित.
  10. पांकी (पलामू) थाना कांड सं-46/13 धारा 147/149/353/307 भादवि 3/4/5 विपदा अधिनियम

मुकेश गंझू का अपराधिक इतिहास

  • चंदवा थाना कांड सं-113/17 धारा 379/411 भादवि
  • चंदवा थाना कांड सं-76/21 धारा 379/34 भादवि
  • लोहरदगा थाना कांड सं-02/24 धारा 3(ए) आरडी (यूपी) एक्ट
  • 4 सिविल कोर्ट पलामू आरएआई नं0-2919 धारा ३ (ए) आरपी (यूपी) एक्ट

नक्सलियों के पास से बरामद सामानों का विवरण

  • एक लोडेड देसी पिस्तौल
  • 03 कारतूस (गोलियां)
  • रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन सिम सहित, जिससे लेवी की मांग की गयी थी
  • 07 पीस प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का पर्चा/लेटर पैड

छापेमारी दल में कौन-कौन थे शामिल

  • राम नारायण चौधरी, डीएसपी, खलारी।
  • जयदीप टोप्पो, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, खलारी
  • धनंजय बैठा, थाना प्रभारी, मैक्लुस्कीगंज
  • खलारी एवं मैक्लुस्कीगंज थाना के सशस्त्र बल के जवान

इसे भी पढ़ें

IMD Red Alert: सावधान! कोल्हान में होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Shravani Mela Special Trains: मधुपुर-गया और पटना-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

Train News : सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के लिए चलेंगी 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का झारखंड पर दिखेगा असर, 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel