23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : अब तक 806 नक्सली ढेर, 551 पुलिसकर्मी शहीद, 7 जिलों के 18 थाना क्षेत्रों में नक्सलियों का प्रभाव

Naxalism in Jharkhand: झारखंड लंबे अरसे से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक 806 नक्सली मारे जा चुके हैं. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान 551 पुलिसकर्मी शहीद हुए. पुलिसकर्मियों और नक्सलियों से ज्यादा 836 ग्रामीण नक्सलवाद की भेंट चढ़ चुके हैं. यहां पढ़ें किस जिले में अब तक कितने लोगों की नक्सलवाद से जुड़ी घटनाओं में मौत हुई है.

Naxalism in Jharkhand| बोकारो के लुगू पहाड़ में ‘ऑपरेशन डाकाबेड़ा’ के तहत एक करोड़ के इनामी भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के सदस्य विवेक उर्फ प्रयाग मांझी सहित 8 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. झारखंड में पहली बार एक करोड़ का इनामी नक्सली सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद वर्ष 2000 से अब तक राज्य में 806 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 551 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.

नक्सलवाद में 836 ग्रामीणों की हो चुकी है मौत

झारखंड में नक्सलवाद का सबसे ज्यादा खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों से ज्यादा ग्रामीण नक्सलवाद की भेंट चढ़े हैं. नक्सलवाद की वजह से अब तक 836 ग्रामीणों की हत्या हो चुकी है.

किस जिले में कितने ग्रामीणों की हुई है मौत

सबसे ज्यादा गुमला में 139 लोगों की मौत गुमला में हुई है. इसके बाद चाईबासा में 82, लातेहार में 82, खूंटी में 75, गिरिडीह में 68, रांची में 61, चतरा में 61, पूर्वी सिंहभूम में 49, पलामू में 48, हजारीबाग में 36, सिमडेगा में 27, लोहरदगा में 23, बोकारो में 21, गढ़वा में 19, सरायकेला-खरसांवा में 12, दुमका में 8, पाकुड़ में 4, कोडरमा में 4, जामताड़ा में 2, रामगढ़ में 2 और धनबाद में 1 ग्रामीण की नक्सलवाद की वजह से मौत हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें

7 जिलों के 18 थाना क्षेत्रों में है नक्सलियों का प्रभाव

  • पलामू : मोहम्मदगंज, हरिहरगंज, पांकी
  • चतरा : लावालौंग
  • लातेहार : चंदवा, नेतरहाट
  • लोहरदगा : कैरो, जोबांग
  • हजारीबाग : कटकमसांडी, केरेडारी
  • गिरिडीह : डुमरी, पीरटांड़
  • पश्चिम सिंहभूम : टोंटो, छोटानागरा, टेबो, जाराईकेला, गोईलकेरा, कराईकेला

इसे भी पढ़ें

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद प्रयाग मांझी ने पारसनाथ में संभाली थी नक्सलवाद की कमान

Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel