रांची. चाईबासा जिला के सारंडा और आसपास के इलाके में सक्रिय नक्सली इन दिनों ग्रामीणों को राशन और दैनिक उपयोग से संबंधित सामान एकत्र करने के लिए परेशान कर रहे हैं. नक्सली विभिन्न गांवों में जाकर धमकी देकर और जबरन आम लोगों से राशन और दैनिक उपयोग के सामान की मांग कर रहे हैं. संगठन को सहयोग करने के लिए भी धमकी दे रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन डर के कारण ग्रामीण नक्सलियों के इस कारनामे की जानकारी पुलिस अधिकारियों तक नहीं पहुंचा रहे हैं. अभियान से जुड़े पुलिस अधिकारियों के अनुसार नक्सलियों के पास इन दिनों दैनिक उपयोग के अलावा हथियार, गोली और विस्फोटक सामान की कमी हो गयी है. वहीं दूसरी ओर इनके खिलाफ लगातार अभियान चलाये जाने से वे काफी बैकफुट में आ गये हैं. उल्लेखनीय है कि 21 जून को नक्सलियों को लेकर स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट किया था. जिसमें इस बात का उल्लेख था कि जोनल कमेटी मेंबर नक्सली रापा उर्फ पावेल जराइकेला थाना क्षेत्र के नुद्रा गांव गये थे. वहां से नक्सलियों ने 125 किलोग्राम चावल एकत्र किया है. इस चावल को नुद्रा गांव के एक व्यक्ति के घर में रखा गया है, ताकि बाद में इसे संगठन तक पहुंचाया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है