24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू ईयर में खूब छलके जाम, 27.52 करोड़ की शराब गटक गया झारखंड

New Year Liquor Sales in Jharkhand: नए साल के स्वागत में झाखंड के लोगों ने खूब जाम छलकाए. 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 27.52 करोड़ रुपए की लोग शराब गटक गए.

New Year Liquor Sales in Jharkhand: न्यू ईयर के मौके पर झारखंड में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई. 30 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच करीब 60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. 30 दिसंबर को 14.58 करोड़ रुपए और 31 दिसंबर को 27.52 करोड़ रुपए की शराब बिकी. एक जनवरी 2025 को 18 से 19 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई. हालांकि, आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है. वर्ष 2023 में 31 दिसंबर को 24 करोड़ की शराब बिकी थी. वर्ष 2024 में 31 दिसंबर को पिछले साल की तुलना में शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस बार 3.50 करोड़ रुपए अधिक की शराब बिकी है.

झारखंड में सबसे ज्यादा शराब रांची में बिकी

झारखंड में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री राजधानी रांची में हुई. पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और सरायकेला क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. इन जिलों में लोग 31 दिसंबर को 2 करोड़ रुपए से अधिक की शराब पी गये. बोकारो, देवघर, गिरिडीह, पलामू, रामगढ़ में 31 दिसंबर को 1 करोड़ रुपए से अधिक की शराब की बिक्री हुई. राज्य में सबसे कम 19.65 लाख रुपए की शराब जामताड़ा में बिकी.

New Year Liquor Sale Jharkhand
न्यू ईयर में खूब छलके जाम, 27. 52 करोड़ की शराब गटक गया झारखंड 3

30 की तुलना में 31 दिसंबर को दोगुनी हुई बिक्री

जिलों से जो जानकारी आई है, उसके अनुसार, 30 दिसंबर को राज्य भर में लगभग 14 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. 31 दिसंबर को यह आंकड़ा 27.52 करोड़ रुपए हो गया. एक जनवरी को शराब की बिक्री में कमी आई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची में 8 करोड़ से अधिक की शराब बिकी

नये साल के जश्न में राजधानी रांची में भी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई. शहर में 31 दिसंबर को 5.10 करोड़ रुपए की शराब बिकी. एक दिन में अधिकतम 4.62 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री का अब तक का रिकॉर्ड रांची के नाम था. एक जनवरी को लगभग 3 करोड़ रुपए से अधिक की शराब की बिक्री हुई. 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को मिलाकर रांची में 8 करोड़ से अधिक की शराब बिकी है.

31 दिसंबर को किस जिले में कितने की शराब बिकी, यहां देखें

जिले का नामशराब की बिक्री की राशि
बोकारो1,27,40,053 रुपए
गिरिडीह1,05,87,425 रुपए
लोहरदगा23,42,575 रुपए
गोड्डा60,91,880 रुपए
पाकुड़34,15,400 रुपए
चतरा70,15,320 रुपए
गुमला61,80,805 रुपए
पलामू1,11,49,690 रुपए
देवघर1,32,87,230 रुपए
हजारीबाग2,47,01,025 रुपए
रामगढ़1,20,54,350 रुपए
धनबाद1,85,50,600 रुपए
जामताड़ा19,65,350 रुपए
रांची5,10,18,853 रुपए
दुमका65,80,590 रुपए
खूंटी42,45,650 रुपए
साहिबगंज57,00,015 रुपए
पूर्वी सिंहभूम2,69,61,570 रुपए
कोडरमा64,31,550 रुपए
सिमडेगा57,55,460 रुपए
गढ़वा43,22,590 रुपए
लातेहार43,15,310 रुपए
पश्चिमी सिंहभूम95,01,535 रुपए

1800 करोड़ से अधिक का मिला राजस्व

झारखंड सरकार ने शराब बेचकर वित्त वर्ष 2024-25 में 2700 करोड़ रुपए राजस्व का लक्ष्य रखा है. अब तक लगभग 1800 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व की प्राप्ति हो गई है. आबकारी विभाग को 3 महीने में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 900 करोड़ रुपए के राजस्व की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना : हेमंत सोरेन 56 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन ट्रांसफर करेंगे 1400 करोड़ रुपए

न्यू ईयर के जश्न में डूबा पलामू, पर्यटन स्थल हुए गुलजार, देखें PHOTOS

LPG Cylinder Price: देवघर, बोकारो समेत झारखंड के 10 बड़े शहरों में आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्या है?

Jharkhand Ka Mausam: ठंड से ठिठुर रहा झारखंड, 15 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel