23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की स्पेशल कोर्ट में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, नक्सली उदय के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

NIA Chargesheet in Patna: पटना की स्पेशल कोर्ट में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भाकपा माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें नक्सली राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी के बारे में बड़ा खुलासा किया है.

NIA Chargesheet in Patna Court: हथियार बरामदगी मामले में नेएशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पटना की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस चार्जशीट में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी उर्फ शैलेश श्रीवास्तव के बारे में बड़ा खुलासा किया है. राजेश कुमार सिन्हा पटना के रहने वाले हैं. एनआईए ने पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में जो आरोप पत्र दायर किया है, उसमें कहा है कि राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी उर्फ शैलेश श्रीवास्तव जेल से निकलने के बाद नक्सलियों को हथियार की सप्लाई कर रहा था.

कोयल-शंख जोन का प्रभारी था राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी

एनआईए ने माओवादी ऑपरेटिव परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल से हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी मामले में पटना की स्पेशल एनआइए कोर्ट में राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी उर्फ शैलेश श्रीवास्तव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. वह सीपीआई (माओवादी) के कोयल-शंख जोन का प्रभारी था.

वर्ष 2016 में जेल से छूटने के बाद फिर माओवादी गतिविधियों में हुआ सक्रिय

चार्जशीट में एनआईए ने कहा है कि वर्ष 2016 में जेल से छूटने के बाद भी राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियों में शामिल था. अब तक की जांच से यह स्थापित हो गया है कि राजेश कुमार सिन्हा सीपीआई (माओवादी) संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति में शामिल था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2021 में परशुराम, राकेश समेत कई के विरुद्ध दायर हुई थी चार्जशीट

आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी, परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल और अन्य के साथ आपराधिक साजिश रचने में शामिल था. इससे पहले दिसंबर, 2021 में परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल, संजय सिंह, राकेश, प्रेम और मो बदरुद्दीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

इसे भी पढ़ें

17 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Petrol Price Today: चाईबासा, लातेहार में कार-बाइक चलाने वालों की मौज, सरायकेला-खरसावां और गिरिडीह समेत 8 जिलों के लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Smart Meter: झारखंड के सभी घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जानें क्या होंगे इसके फायदे

Breaking News: पागल बाबा आश्रम के मंदिर से चांदी के मुकुट और दानपात्र से पैसों चोरी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel