22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIA Raid in Jharkhand: गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, रांची-हजारीबाग में 6 घंटे चली रेड

NIA Raid in Jharkhand: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के यहां एनआईए की रेड पड़ी है. बुधवार को सुबह-सुबह सेंट्रल एजेंसी ने छापेमारी की है.

NIA Raid in Jharkhand|बुढ़मू (रांची), कालीचरण : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए रांची ब्रांच के अफसरों ने 6 घंटे तक उसके बुढ़मू स्थित पैतृक घर के साथ-साथ बुकरू और हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र में रेड मारी.

सुबह 5 बजे एनआईए ने अमन साहू के पैतृक घर पर दी दबिश

बुधवार (19 जून) को अमन साहू के पैतृक घर पर सुबह 5 बजे एनआईए की टीम ने दबिश दी. उसके रिश्तेदारों के यहां भी जांच एजेंसी पहुंची. रांची के बुढ़मू और बुकरू में दो ठिकानों पर जांच की. इसी दौरान हजारीबाग जिले के गिद्दी थना क्षेत्र में भी सेंट्रल एजेंसी ने कार्रवाई की. रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में एनआईए की टीम ने उसके घर में कागजात खंगाले. करीब 6 घंटे तक छानबीन करने के बाद एजेंसी की टीम वहां से निकल गई. अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

पलामू जेल में बंद है गैंगस्टर अमन साहू

मतवे आपराधिक गिरोह चलाने वाले अमन साहू का पैतृक गांव है. अमन साहू वर्तमान में पलामू जेल में बंद है. उस पर कई गंभीर आरोप हैं. आरोप है कि वह जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट करता है. साथ ही व्यापारियों को धमकी देता और दिलवाता है. एनआईए की रांची ब्रांच की टीम ने मतवे गांव में पहुंचकर अमन साहू के घर में कागजात समेत अन्य सामान खंगालना शुरू कर दिया है. हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में भी एक ठिकाने पर छापेमारी हुई है.

अमन साहू के घर के बाहर सुरक्षा में बुढ़मू थाना की पुलिस तैनात

एनआईए की टीम के साथ रांची जिले की बुढ़मू थाना की पुलिस भी मतवे गांव पहुंची है. अमन साहू के घर के आसपास पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. बुढ़मू थाना के एएसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ वहां मौजूद हैं, ताकि विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो. घर के अंदर एनआईए की टीम छानबीन कर रही है.

बुकरू में एनआईए की टीम ने अमन के रिश्तेदार के यहां दी दबिश

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पैतृक घर के साथ-साथ उसके और रिश्तेदारों के यहां भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि उसके रिश्तेदार संजय प्रसाद साहू के बुकरू स्थित आवास पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है.

इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से भी जुड़े हैं अमन साहू के तार

अमन साहू कोयला कारोबारी से लेकर अन्य कारोबारियों तक को धमकी दे चुका है. उसके गुर्गे झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस ने मिलकर उसके गुर्गे को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरंस विश्नोई से भी उसके संपर्क बताए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें

जेल भेजे गये पांच गुर्गों को अमन साहू गिरोह ने गैंग से किया बाहर

गैंगस्टर अमन साहू गैंग के सुनील मीणा का पासपोर्ट ब्लॉक, लुक आउट नोटिस जारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel