रांची. भाकपा माओवादी संगठन की विचारधारा के प्रचार और संगठन में नयी भर्ती से जुड़े मामले में रांची एनआइए शीर्ष नक्सली रहे सब्यसाची गोस्वामी के हस्ताक्षर का मिलान करायेगी. सब्यसाची वर्तमान में पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है. वह मूल रूप से 24 परगना जिले का रहने वाला है. एनआइए ने उसके हस्ताक्षर का नमूना लेने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर रांची एनआइए को अनुमति दे दी है. अनुसंधान के दौरान एनआइए ने एक हार्ड डिस्क से दस्तावेज बरामद किये थे, जिन्हें जांच के लिए गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा गया. वहां से प्राप्त रिपोर्ट को विशेषज्ञ मंतव्य के लिए कोलकाता सीएफएसएल भेजा गया. कोलकाता सीएफएसएल ने दस्तावेजों के मिलान हेतु सब्यसाची के हस्ताक्षर नमूना मांगा है. जानकारी के अनुसार, एनआइए ने इस मामले में पिछले वर्ष ही सब्यसाची गोस्वामी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर की थी. जांच में यह पाया गया कि सब्यसाची संगठन की विचारधारा को फैलाने और नयी भर्ती करने का प्रयास कर रहा था. इसके लिए पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत से आर्थिक मदद भी ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है