रांची. रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें कुल 24 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें से नौ का चयन सेल्स मैनेजर पद के लिए किया गया. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, संस्थान की समन्वयक डॉ नीलू कुमारी एवं निदेशक डॉ एसके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी. चयनित छात्रों में कुशल बर्मन, प्रिंस कुमार, शंकर चंद्र पोद्दार, निखिल कुमार, गौरव कुमार, गुलशन कुमार, दिव्यांशी वत्स, अभिषेक कुमार, अमीन अख्तर शामिल हैं.
88 प्रतिशत राशि आवंटित
रांची. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा गुरुवार को वित्तरहित 400 स्कूल व इंटर कॉलेजों के स्वीकृत अनुदान की 88 प्रतिशत राशि आवंटित की गयी. शेष 12 प्रतिशत अनुदान राशि अगले वित्तीय वर्ष में भेजने की बात कही गयी है. लगभग 72 करोड़ रुपये का आवंटन जिलों को भेजा गया है. बताया गया कि 400 वित्तरहित संस्थाअों के स्वीकृत अनुदान के लिए 89 करोड़ रुपये की जरूरत थी, लेकिन 72 करोड़ रुपये उपलब्ध था. इसलिए निदेशालय ने चालू वित्तीय वर्ष में 88 प्रतिशत राशि आवंटित करने का निर्णय लिया. जानकारी के अनुसार 169 इंटर कॉलेजों में से 136 का अनुदान प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. उसी प्रकार 309 हाइस्कूलों में से 209, 35 संस्कृत स्कूलों में से 30 तथा 35 मदरसा में से 25 को अनुदान देने पर सहमति जतायी गयी है. उल्लेखनीय है कि विगत दिनों विभागीय अनुदान समिति की बैठक हुई थी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति प्राप्त हाइस्कूल, प्लस-टू (इंटर कॉलेज), संस्कृत स्कूल व मदरसा से प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है