27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, गंगा नदी का पानी बंद…”, सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर साधा निशाना

Nishikant Dubey : पहलगाम आतंकी हमले से भारत वासियों का खून खौला हुआ है. पाकिस्तान के साथ चल रहे बैर के बीच भाजपा नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है. सांसद ने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. इस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा, "गंगाजल इन पापियों को?"

Nishikant Dubey : पहलगाम आतंकी हमले से भारत वासियों का खून खौला हुआ है. पाकिस्तान के साथ चल रहे बैर के बीच भाजपा नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है. पानी पीकर जीएगा हमसे, गाएगा पाकिस्तान से”.

बांग्लादेश के सलाहकार ने की आतंकी संगठन से मुलाकात

सांसद ने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. इस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा, “गंगाजल इन पापियों को?” निशिकांत दुबे ने जो रिपोर्ट साझा की है उस रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार डॉ. आसिफ नजरूल ने हमले के एक दिन बाद ढाका में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर ऑपरेटिव इजहार से मुलाकात की थी. इससे ढाका शासन द्वारा भारत के खिलाफ उग्रवाद को संभावित समर्थन के बारे में चिंताएं पैदा होती हैं. इजहार का बांग्लादेश से आतंकी हमलों की साजिश रचने का भी इतिहास रहा है. उसके हिफाजत-ए-इस्लाम से भी संबंध हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सांसद ने जवाहरलाल नेहरू पर कसा तंज

सांसद निशिकांत दुबे ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर तंज कसा था. दुबे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार द्वारा 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले की तारीफ की थी और कहा था कि अब पाकिस्तान बिना पानी के मर जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेहरू 1960 में नोबेल पुरस्कार पाने की चाह में ‘सांप को भी पानी पिलाने’ के लिए तैयार हो गए थे.

सिंधु जल संधि हुई स्थगित

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के साथ 1960 में हुई ‘सिंधु जल संधि’ को स्थगित कर दिया है. अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा भी तुरंत रद्द कर दिए गए.

इसे भी पढ़ें

Dream 11 ने बदल दी झारखंड के दर्जी की किस्मत, कभी मुश्किल से चलाता था गुजारा, अब यहां ढूंढ रहा नया आशियाना

एक महीने में 30 सड़क दुर्घटनाएं और 22 लोगों की मौत, मार्च में वसूला गया 31.51 लाख रुपए जुर्माना

Manki Munda Scholarship: मंईयां सम्मान योजना के अलावा भी झारखंड सरकार बेटियों के लिए चलाती है ये खास योजना, मिलते हैं 30 हजार रुपये

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel