NITI Aayog Delta Ranking March 2025: रांची-नीति आयोग द्वारा आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में मार्च 2025 की डेल्टा रैंकिंग के अनुसार झारखंड के चतरा जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए देश के 112 आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके लिए चतरा जिले को नीति आयोग से 10 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिलेगा. यह उपलब्धि चतरा जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों, नवाचारों एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का नतीजा है. नीति आयोग द्वारा यह जानकारी शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक के जरिए शेयर की गयी.
नीति आयोग ने की चतरा की प्रगति की सराहना
नीति आयोग ने झारखंड के चतरा जिले की बहुआयामी प्रगति विशेषकर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन तथा बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में विकास को सराहा. शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले को नीति आयोग द्वारा 10 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसका उद्देश्य जिला स्तर पर विकासात्मक पहलों को और अधिक गति देना है.
ये भी पढ़ें: Bokaro News: न सड़क, न सुविधा… खटिया बनी एंबुलेंस, बीमार महिला को यूं पहुंचाया गया अस्पताल
उपायुक्त कीर्ति श्री जी ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर चतरा की उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने जिले की पूरी प्रशासनिक टीम, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गर्व का विषय है और हम सभी मिलकर इसे बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह सफलता आकांक्षी जिला कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में चतरा जिले की मजबूत पहल और सतत प्रयास का प्रमाण है. इसके अलावा गढ़वा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परफॉमेंस के लिए भी चुना गया है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर बाबूलाल मरांडी ने जतायी चिंता
ये भी पढ़ें: Rath Yatra: रथ मेला जाने वाले इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, जाना होगा पैदल या बदलना होगा रास्ता