27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नितिन गडकरी की रांची पर सौगातों की बारिश, झारखंड में दौड़ेगी फ्लैश चार्जिंग बस, दे दिया ये भी तोहफा

Nitin Gadkari Gift: केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची पर सौगातों की बारिश की है. फ्लैश चार्जिंग बस, रांची में आउटर रिंग रोड और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग की स्वीकृति दे दी है. आज बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने उनसे नयी दिल्ली में मुलाकात कर स्मरण पत्र सौंपते हुए आग्रह किया था. केंद्रीय मंत्री ने तत्काल तीनों प्रस्तावों पर हरी झंडी दे दी और डीपीआर बनाने के निर्देश दिए.

Nitin Gadkari Gift: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए उनके प्रति आभार जताया. इसके साथ ही उन्हें एक स्मरण पत्र (Reminder Letter) सौंपकर रांची में फ्लैश चार्जिंग बस चलाने, आउटर रिंग रोड का निर्माण और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग का आग्रह किया. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन तीनों ही मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. रांची में फ्लैश चार्जिंग बस के संचालन के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है.

135 यात्री कर सकेंगे यात्रा

फ्लैश चार्जिंग बस रांची से जमशेदपुर के लिए चलेगी और रांची शहर में भी चलेगी. इसमें एक साथ 135 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे. इस बस में दिव्यांगजनों के लिए बैठने की सीट आरक्षित होगी. चाय-कॉफी के लिए भी अलग से काउंटर होगा. इस बस की विशेषता होगी कि महज 15 सेकंड चार्ज होने के बाद यह बस 40 किलोमीटर तक चल सकेगी.

महाराष्ट्र के बाद झारखंड को सौगात

नागपुर (महाराष्ट्र) के बाद रांची (झारखंड) इस देश का दूसरा शहर होगा, जहां इसकी सौगात दी जा रही है. नागपुर में बस के लिए टाटा कंपनी को ऑर्डर भी दिया जा चुका है. एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग के आग्रह पर नितिन गडकरी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश राजमार्ग प्राधिकरण को दिया है. बहुत जल्द ही रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड की संस्कृति के साथ जल, जंगल, जमीन की अलौकिक छटा और सोहराई पेंटिंग से सुसज्जित होगा.

रांची में आउटर रिंग रोड मामले में डीपीआर बनाने का निर्देश

रांची में आउटर रिंग रोड के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आउटर रिंग रोड की भी डीपीआर बनाने का निर्देश NHAI के अधिकारियों को दिया है. 6500 करोड़ रुपए की लागत से इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में फिर दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश, ये तीन दिन पड़ेंगे भारी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel