Nitin Gadkari Gift: रांची-झारखंड की राजधानी रांची को लंबे इंतजार के बाद आज गुरुवार (तीन जुलाई) को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिन के तीन बजे नागाबाबा खटाल के पास से करेंगे. इसके बाद से एलिवेटेड कॉरिडोर आम लोगों के लिए खुल जायेगा. नितिन गडकरी गढ़वा के हूर गांव में बाईपास सड़क का उद्घाटन और कई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
ऐसे सभास्थल पर पहुंचेंगे नितिन गडकरी
नितिन गडकरी का काफिला रांची में सबसे पहले इस कॉरिडोर से होते हुए ओटीसी ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुंचेगा. वहां आयोजित सभा को वे संबोधित करेंगे. यहां मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यपाल संतोष गंगवार और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता और एनएचएआइ व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड में बाबा का दर्शन होगा आसान, श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
योजनाओं की कर सकते हैं घोषणा
कार्यक्रम स्थल से नितिन गडकरी झारखंड के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. कुछ योजनाओं का शिलान्यास कराया जाए, इसकी भी तैयारी की जा रही है.
एनएचएआइ व कंपनी के अफसरों ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम को लेकर एनएचएआइ और एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कराने वाली कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के अधिकारियों ने फ्लाइओवर व सर्विस रोड का निरीक्षण किया. साथ ही सभा स्थल का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: Good News: धनबाद के मरीजों के लिए खुशखबरी! सदर अस्पताल में 100 से अधिक तरह के करा सकेंगे ब्लड टेस्ट
लोगों को जाम से मिलेगी राहत
इसके उद्घाटन के साथ ही लोगों को वर्षों बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इससे न केवल रातू रोड, पंडरा और इटकी रोड, बल्कि गुमला, सिमडेगा, पलामू, चतरा और लोहरदगा आदि इलाकों से आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी. खास कर मरीजों को ढोकर पहुंचनेवाली एंबुलेंस को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: देश में नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन पर खर्च होंगे 16300 करोड़, आत्मनिर्भरता के लिए केंद्र की ये है योजना