23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा बाईपास की देंगे सौगात, जाम से मिलेगी मुक्ति

Nitin Gadkari Gift: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज गुरुवार को झारखंड को बड़ा तोहफा देंगे. राजधानी रांची को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. वहीं वे गढ़वा के हूर गांव में गढ़वा बाईपास का उद्घाटन करेंगे. झारखंड दौरे पर वे रांची और गढ़वा में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम स्थल से झारखंड के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.

Nitin Gadkari Gift: रांची-झारखंड की राजधानी रांची को लंबे इंतजार के बाद आज गुरुवार (तीन जुलाई) को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिन के तीन बजे नागाबाबा खटाल के पास से करेंगे. इसके बाद से एलिवेटेड कॉरिडोर आम लोगों के लिए खुल जायेगा. नितिन गडकरी गढ़वा के हूर गांव में बाईपास सड़क का उद्घाटन और कई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

ऐसे सभास्थल पर पहुंचेंगे नितिन गडकरी


नितिन गडकरी का काफिला रांची में सबसे पहले इस कॉरिडोर से होते हुए ओटीसी ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुंचेगा. वहां आयोजित सभा को वे संबोधित करेंगे. यहां मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यपाल संतोष गंगवार और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता और एनएचएआइ व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड में बाबा का दर्शन होगा आसान, श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

योजनाओं की कर सकते हैं घोषणा

कार्यक्रम स्थल से नितिन गडकरी झारखंड के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. कुछ योजनाओं का शिलान्यास कराया जाए, इसकी भी तैयारी की जा रही है.

एनएचएआइ व कंपनी के अफसरों ने किया निरीक्षण


कार्यक्रम को लेकर एनएचएआइ और एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कराने वाली कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के अधिकारियों ने फ्लाइओवर व सर्विस रोड का निरीक्षण किया. साथ ही सभा स्थल का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: Good News: धनबाद के मरीजों के लिए खुशखबरी! सदर अस्पताल में 100 से अधिक तरह के करा सकेंगे ब्लड टेस्ट

लोगों को जाम से मिलेगी राहत

इसके उद्घाटन के साथ ही लोगों को वर्षों बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इससे न केवल रातू रोड, पंडरा और इटकी रोड, बल्कि गुमला, सिमडेगा, पलामू, चतरा और लोहरदगा आदि इलाकों से आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी. खास कर मरीजों को ढोकर पहुंचनेवाली एंबुलेंस को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: देश में नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन पर खर्च होंगे 16300 करोड़, आत्मनिर्भरता के लिए केंद्र की ये है योजना

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel