Nitin Gadkari Jharkhand Visit: राजधानी रांची वासियों को कल 3 जुलाई को बड़ी सौगात मिलने वाली है. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल गुरुवार को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. मंत्री कल रांची के साथ ही गढ़वा में भी एनएचएआइ की योजनाओं का उदघाटन करेंगे.
गढ़वा में करेंगे फोर लेन सड़क का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल 3 जुलाई की सुबह 10.40 बजे दिल्ली से रांची आयेंगे. इसके बाद गढ़वा के हूर गांव जायेंगे. वहां दिन के 12 बजे मंत्री रेहला फोर लेन सड़क का उदघाटन करेंगे. यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह हेलीकॉप्टर से दिन के 2:15 बजे रांची लौटेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
3 बजे होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन
रांची में मंत्री नितिन गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां से रातू रोड पहुंचेंगे और करीब 3 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मंत्री
गडकरी झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस मौके पर एनएचएआइ के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. यहां पर सभा भी की जायेगी. यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान गडकरी फ्लाइओवर का भी जायजा लेंगे. इसके बाद होटल रेडिशन ब्लू जायेंगे. वहां पर अधिकारियों के साथ एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगे. शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट जायेंगे और फिर वहां से वापस चले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के इस गांव में पहली आदिवासी बेटी हुई मैट्रिक पास, शिक्षक बन बदलना चाहती है गांव की तस्वीर
रामगढ़ में गोमती नदी किनारे पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत
शिबू सोरेन की सेहत में आया थोड़ा सुधार; रजरप्पा मंदिर में किया गया विशेष अनुष्ठान