सिल्ली. अब लाभुकों के फेस कैप्चर के बगैर आंगनबाड़ी केंद्र से योजनाओं का लाभ लाभुकों को नहीं मिल सकेगा. योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिले, इसकी तैयारी की जा रही है. इसी तैयारी के तहत सिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनवाड़ी सेविकाओं की एक बैठक मंगलवार की बाल विकास परियोजना के सिल्ली कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में सीडीपीओ परमेश्वरी कच्छप ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार द्वारा जारी किये आदेश से अवगत कराया. सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि सभी केंद्रों के लाभुकों का फेस कैप्चर पोषण ट्रैकर ऐप में किया जाये. जरूरत पड़े तो यह लाभुकों के पास घर-घर जाकर लाभुकों जा ई-केवाइसी करें. प्रखंड में कुल 151 आंगनबाड़ी केंद्र है. सीडीपीओ ने बताया कि इसे 31 जुलाई तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. सीडीपीओ ने बताया कि प्रत्येक लाभुकों का बैंक खाता खुलेगा इसी खाते में मातृ वंदना योजना की भी राशि तीन किस्तों में दी जाएगी. इस मौके पर सुपरवाइजर हुस्न आरा, रेणुका कुमारी, लक्ष्मी मिंज सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है