24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News कहीं दिखेगा प्रेम मंदिर तो कहीं अंकोरवाट

दुर्गा पूजा में अब महज दो माह का समय बचा है और रांची शहर एक बार फिर आस्था, भक्ति और उत्सव के रंग में रंगने को तैयार है.

मंदिरों पर आधारित होगा रांची का पूजा पंडाल

दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण शुरू, इस बार थीम आधारित पंडालों का दिखेगा जलवा

बकरी बाजार में दिखेगा दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट

लगभग 14400 वर्गफीट में पंडाल बनाया जा रहा है. ऊंचाई करीब 110 फीट

पंडाल निमार्ण में लगभग 70 लाख रुपये खर्च होने की संभावना

धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत होंगे पूजा पंडाल

रांची. दुर्गा पूजा में अब महज दो माह का समय बचा है और रांची शहर एक बार फिर आस्था, भक्ति और उत्सव के रंग में रंगने को तैयार है. शहर की प्रमुख पूजा समितियों ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी हैं. कई स्थानों पर पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. कुछ पूजा समितियां अगस्त के मध्य से कार्य आरंभ करेंगी. इस वर्ष भी रांचीवासियों को थीम आधारित भव्य पंडालों और कलात्मक प्रतिमाओं का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. इस बार रांची में कई पूजा समितियां देश-विदेश के प्रसिद्ध मंदिरों की प्रतिकृति प्रस्तुत कर रही हैं. रांची और कोलकाता के मूर्तिकार भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को तैयार करने में लग चुके हैं. विभिन्न पूजा समितियों की ओर से पंडाल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. वहीं, कई समितियां इस माह से पंडाल का निर्माण का काम शुरू करेंगे.

इस वर्ष रांची में दिखेगी देश-विदेश के प्राचीन मंदिरों की झलकरांची में इस साल देश-दुनिया के प्रचलित मंदिरों के दर्शन होंगे. कंबोडिया में स्थित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार की ओर से कंबोडिया के प्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर की तर्ज पर लगभग 14400 वर्गफीट में विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू की ओर से वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति नॉर्थ कॉलोनी की ओर से दक्षिण भारतीय मंदिर का प्रारूप दिखाई देगा. वहीं, कई जगहों पर विशेष थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण किया जायेगा. 25 लाख से लेकर 70 लाख तक की लागत का पूजा पंडाल तैयार किया जायेगा.

बंगाल से आये कारीगर दे रहे हैं रचनात्मक आकारपंडाल निर्माण में बंगाल के दक्ष कारीगरों की विशेष भूमिका रहती है. इस वर्ष भी कोलकाता और आसपास के इलाकों से 20–30 कारीगर पहले चरण में रांची पहुंचे हैं. जैसे-जैसे बारिश का प्रभाव कम होगा, इनकी संख्या बढ़कर 40–80 तक पहुंचने की संभावना है. ये कारीगर बांस, कपड़ा, थर्माकोल और लकड़ी जैसी पारंपरिक सामग्रियों से कलात्मक और थीम-आधारित पंडाल तैयार कर रहे हैं. इस वर्ष पंडालों की लागत लगभग 25 लाख से लेकर 70 लाख रुपये तक आंकी जा रही है.

बकरी बाजार में तैयार हो रहा कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर

भारतीय युवक संघ बकरी बाजार की ओर से कंबोडिया के प्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर के प्रारूप का पंडाल निर्माण किया जा रहा है. लगभग 14400 वर्गफीट में पंडाल बनाया जा रहा है. इसकी ऊंचाई भी करीब 110 फीट होगी. अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, जो अपने आप में खास है. इसके निर्माण में सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाठ काठीं, मलाई काठीं, होगला पता, पाम पत्ता, बूलेन रस्सी, त्रिपुरा मैट, त्रिपुरा मदूर काठी और भी अन्य चीज उपयोग किये जा रहे हैं. बंगाल के अनूप दा द्वारा मूर्ति का का निर्माण कराया जा रहा है. चौड़ाई 36 फीट और ऊंचाई करीब 26 फीट रहेगी. पंडाल निमार्ण में लगभग 70 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है.

हरमू में दिखेगा वृंदावन का प्रेम मंदिर

पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति, हरमू में वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि इस साल वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. पंडाल निर्माण में लगभग 40 लाख रुपये लगेंगे. मूर्ति का निर्माण भी कोलकाता मूर्तिकार से करवाया जा रहा है. पूजा पंडाल की ऊंचाई 75 फीट होगी. वही, मूर्ति की ऊंचाई 12 फीट होगी. पंडाल निर्माण का काम 25% हो गया है. दुर्गा पूजा में मेला का भी आयोजन हरमू मैदान में होगा. वहीं, विद्युत सज्जा में कृष्ण लीला की झलक दिखेगी.

रांची रेलवे स्टेशन में तिरुपति बालाजी मंदिर

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति नॉर्थ कॉलोनी में भी पंडाल निर्माण का काम शुरू हो गया है. यहां इस साल दक्षिण भारतीय मंदिर के दर्शन होंगे. यहां पर तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इसमें दक्षिण भारतीय मंदिरों की खास शैली दिखेगी. पंडाल की ऊंचाई लगभग 70 फीट होगी. इसके निर्माण में लगभग 50 लाख रुपये खर्च होंगे.

कोकर में चंदन नगर की झलक

कोकर दुर्गा पूजा समिति एचबी रोड में इस साल चंदन नगर का प्रारूप दिखेगा. लाइटिंग से सजाया जायेगा. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सम्राट चटर्जी ने बताया कि पंडाल निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष लाइटिंग खास आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल के बाहर लाइट शो होगा, जो चलता रहेगा. पंडाल 50 फीट ऊंचा और 50 फीट चौड़ा होगा. पंडाल के निर्माण में लगभग 15 लाख रुपये खर्च होंगे.

कांटाटोली में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगा पंडाल

नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी कांटाटोली की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार दास ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर थीम पर पंडाल होगा. इसमें पंडाल के अंदर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की झलक दिखेगी. पंडाल की ऊंचाई लगभग 40 फीट होगी. 10 लाख की लागत से पंडाल का निर्माण किया जायेगा.

काल्पनिक होगा सत्य अमर लोक का पूजा पंडाल

सत्य अमर लोक हरमू रोड में काल्पनिक पूजा पंडाल दिखेगा. इसमें फाइबर का काम नजर आयेगा. पंडाल लगभग 70 फीट ऊंचा होगा. पंडाल को आकर्षक और खूबसूरत सजाया जायेगा. क्लब के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह ने बताया कि सत्य अमर लोक हरमू रोड रांची दुर्गा पूजा पंडाल के भूमिपूजन तीन अगस्त को होगा.

बच्चों के लिए आकर्षक होगा राजस्थान मित्र मंडल का प्रारूप

राजस्थान मित्र मंडल में भी काल्पनिक पूजा पंडाल बनाया जायेगा. इसके साथ ही इसमें बच्चों के भविष्य को लेकर विभिन्न आयामों को दर्शाया जायेगा. यहां खूबसूरत पेंटिंग भी नजर आयेंगी. पंडाल की ऊंचाई लगभग 50 फीट होगी. वहीं, लागत लगभग 25 लाख रुपये होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel